यात्रियों को मिली बड़ी राहत, बिजनौर गंगा बैराज पुल पर रोडवेज और निजी बसों का आवागमन शुरू, अभी इन वाहनों पर है रोक
Bijnor News बिजनौर में गंगा बैराज पुल पर 25 दिनों बाद बसों का संचालन शुरू हो गया है जिससे यात्रियों को राहत मिली है। पुल के गेट नंबर 21 और 28 के स्लैब के एक्सपेंशन जाइंट में समस्या थी जिसके कारण मरम्मत की गई। इसके बाद एनएचएआइ के अधिकारियों ने बसों को अनुमति दी।

जागरण संवाददाता, बिजनौर। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर स्थित गंगा बैराज पुल पर 25 दिन बाद रोडवेज और निजी बसों का आवागमन शुरू हो गया। गंगा बैराज पुल की मरम्मत के दौरान नए बेयरिंग लगाए गए हैं। बुधवार को एनएचएआइ के अधिकारियों ने जांच के बाद बसों के संचालन की अनुमति दे दी। इससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
गंगा बैराज के पुल के गेट नंबर 21 व 28 के स्लैब के एक्सपेंशन ज्वाइंट का गैप बढ़ गया है। गैप एक सेंटीमीटर तक होना चाहिए जबकि पानी के दबाव की वजह से यह बढ़कर ढाई से तीन इंच तक हो गया था। सात अगस्त से गंगा बैराज पुल पर दोपहिया वाहन का छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
दोनों ओर बैरीकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात कर दी थी। पुल की मरम्मत शुरू की गई थी। मेटीनेंस कंपनी और एनएचएआइ के इंजीनियरों ने गेट 20-21 के बीच स्लैब के गार्डर के नीचे पेडस्टल बनाकर बेयरिंग बदल दिए थे। चार नए बेयरिंग डालकर मरम्मत कर दी गई थी। वहीं गेट 28 में भी पेडस्टल की मरम्मत कार्य किया गया था।
एक सप्ताह पहले दोपहिया और चौपहिया वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया था। बुधवार को यात्रियों को राहत मिली। एनएचएआइ अधिकारियों ने जांच के बाद पुल पर रोडवेज व निजी बसों का संचालन शुरू करा दिया। सुबह 11 बजे बसों के संचालन की हरी झंडी दे दी है। अब तक पुल से बसों का संचालन नहीं हो रहा था।
यह भी पढ़ें- पुलों में बेयरिंग का क्या है फायदा ?
पुल के दोनों ओर बसों को रोक दिया जाता था। इसके बाद यात्री पैदल या ई-रिक्शा से पुल को पार करते और बसों में सवार होते थे। बसों शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं भारी वाहन भी एक सप्ताह के अंदर ही चालू हो सकते हैं। बसों के संचालन के बाद पुल की जांच होगी। जांच के बाद भारी वाहनों को अनुमति दे दी जाएगी। एनएचएआइ के सहायक अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि बसों को पुल से शुरू कर दिया है। जल्द ही भारी वाहनों को भी अनुमति दे दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।