Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor News : रसोई में फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति सहित पांच के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

    Bijnor News बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी गई। मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Rahul Shyam Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Fri, 22 Aug 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    नहटौर क्षेत्र निवासी शालू का फाइल फोटो।सौ. स्वजन

    संवाद सूत्र, जागरण नहटौर (बिजनौर)। नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन में ससुराल वालों ने एक महिला की दहेज के लिए हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह उसका शव घर की रसोई में फंदे से लटका मिला। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने भाई की तहरीर पर पांच लोगों का खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के गांव शेखुपुरा लाल निवासी धर्म सिंह ने अपनी पुत्री 28 वर्षीय शालू की शादी करीब सात वर्ष पहले नहटौर क्षेत्र के गांव चक गोवर्धन निवासी विकास कुमार पुत्र विजयपाल से की थी। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे शालू का शव उसके घर की रसोई में फंदे से लटका मिला, सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर सीओ धामपुर अभय पांडे व कोतवाली पुलिस पहुंची।

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके वालों का आरोप है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर ससुराल पक्ष शालू को प्रताड़ित करते थे। उसके साथ मारपीट और दहेज में रुपयों की मांग करते थे। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह शालू की हत्या करके शव घर की छत पर बनी रसोई में फांसी के फंदे पर लटका दिया। मृतका के दो लड़के व एक लड़की है।

    सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे ने बताया कि महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। शव को नायब तहसीलदार कपिल कुमार की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई दीपक कुमार की तहरीर पर पति विकास, सास निर्मला, ससुर विजयपाल, देवर अंकित व पंकज पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पति को हिरासत में लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में पत्नी ने सो रहे पति का ब्लेड से काटा गुप्तांग, पांच माह पहले हुई थी शादी, इस वजह से हुई आग बबूला

    लापता छात्रा रिश्ते के मामा के साथ चंडीगढ़ से बरामद

    संवाद सूत्र, जागरण मंडावर (बिजनौर)। मंडावर क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा बुधवार को ट्यूशन पढ़ने के बाद स्कूल जाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। छात्रा के चाचा की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसे बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर व पूछताछ के आधार पर छात्रा को चंडीगढ़ में उसके रिश्ते के मामा के साथ बरामद कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Bijnor: खिड़की से लटका मिला महिला प्रधान का शव, पैर जमीन से टिके थे, मायके वाले बोले- यह हत्या है आत्महत्या नहीं

    छात्रा को वन स्टाप सेंटर में रखा गया है। उसके रिश्ते के मामा से पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि छात्रा को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।