Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnor: खिड़की से लटका मिला महिला प्रधान का शव, पैर जमीन से टिके थे, मायके वाले बोले- यह हत्या है आत्महत्या नहीं

    Bijnor News बिजनौर के गांव मेवानवादा में महिला प्रधान राहिल परवीन का शव खिड़की से लटका मिला। बच्चों ने शव देखकर शोर मचाया। मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि खिड़की नीची थी और महिला के घुटने जमीन पर टिके थे। मामले की जांच कर रही है।

    By Rahul Shyam Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Wed, 20 Aug 2025 12:15 PM (IST)
    Hero Image
    बिजनौर के गांव मेवा नवादा की प्रधान राहिल परवीन का फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, जागरण, स्योहारा (बिजनौर)। स्योहारा क्षेत्र के गांव मेवानवादा में बुधवार तड़के  महिला ग्राम प्रधान का शव उनके कमरे में खिड़की से लटका मिला। सुबह बच्चों के उठने पर घटना का पता लगा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायकेवालों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इशरत अली से हुआ था दूसरा निकाह

    गांव में मेवानवादा की वर्तमान प्रधान 35 वर्षीय राहिल परवीन पत्नी इशरत अली थीं। उनका शव बुधवार तड़के पांच बजे अपने कमरे की खिड़की से चुन्नी द्वारा लटका मिला। राहिल परवीन का इशरत अली से दूसरा निकाह हुआ था, इशरत की पहली पत्नी की लगभग 10 वर्ष पहले इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उससे पांच बच्चे है, जबकि राहिल परवीन की कोई संतान नहीं थी।

    पति इशरत अली के मुताबिक गांव में नाइट वालीबॉल टूर्नामेंट चल रहा था, वह मंगलवार रात वहां गया था। देर रात लगभग तीन बजे वह घर लौट कर दूसरे कमरे में जाकर सो गया, जबकि राहिल बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रही थी।

    बुधवार तड़के लगभग पांच बजे घड़ी में अलार्म बजने पर बच्चे स्कूल जाने के लिए उठे, तो उन्होंने राहिल का शव खिड़की से लटका देखा, बच्चों के शोर मचाने पर पति इशरत और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    इसके बाद फारेसिंक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सूचना पर मायके वाले भी पहुंचे, उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। उसका मायका थाना धनौरा के गांव ढाकी का है। मायके वालों का कहना है कि प्रधान का शव कमरे की खिड़की के जंगले में चुन्नी से लटका मिला, जबकि खिड़की केवल चार-पांच फीट ऊंची है और महिला के घुटने जमीन पर टिके हुए मिले। इसको देखते हुए उन्होंने हत्या की आशंका जताई है।

    बताया गया है कि पति इशरत अली दो दिन से उत्तराखंड में कहीं घूमने गया था, मंगलवार को वह घर लौटा था तो रात में पति-पत्नी का झगड़ा भी हुआ था, इसके बाद पति गांव में वॉलीबॉल टूर्नामेंट देखने चला गया। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों पता लग सकेगा।