Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव मैरिज का खूनी अंत: बस्ती में पुलिसकर्मी ने प्रेम विवाह के 10 दिन बाद पत्नी को उतारा मौत के घाट

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:17 AM (IST)

    बस्ती में डीसीआरबी में तैनात पुलिसकर्मी रामा निषाद ने प्रेम विवाह के दस दिन बाद ही पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पारिवारिक मर्ज़ी के खिलाफ शादी करने के बाद दोनों में झगड़े हो रहे थे। पुलिस ने आरोपी गामा निषाद को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बस्ती। डीसीआरबी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भूअर निरंजनपुर का सोमवार की आधी रात है ।यह घटना प्रेम विवाह के महज 10 दिन बाद हुई है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि आरोपित पुलिसकर्मी रामा निषाद डीसीआरबी में तैनात है । दस दिन पहले ही दोनों ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर लगातार झगड़े हो रहे थे।

    सोमवार रात को हुआ था झगड़ा

    एसपी के मुताबिक सोमवार की रात, दोनों के बीच एक बार फिर तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर गामा निषाद ने रसोई से चाकू उठाया और अपनी पत्नी पर कई वार किए। चीखपुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया।

    पूछताछ में कबूला जुर्म

    पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है। आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे सेवा से निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि झगड़े की असली वजह जानने के लिए गहनता से जांच की जा रही है।

    मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी व एसएचओ दिनेश चंद्र चौधरी व फ़ोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी है 

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, लखनऊ समेत 30 से अधिक शहरों में भारी वर्षा का अलर्ट

    ये भी पढ़ेंः Krishna Janmashtami 2025: राधारमण मंदिर में दिन में मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, अनोखी है रसोई; माचिस का प्रयोग नहीं