UP Weather News: 50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, लखनऊ समेत 30 से अधिक शहरों में भारी वर्षा का अलर्ट
UP Weather News लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 30 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 50 से अधिक जिलों में तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी दी गई है। लखनऊ में 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अगले कुछ दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने का अनुमान है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather News: पिछले एक सप्ताह से लखनऊ समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हो रही बारिश ने भीषण उमस से तो राहत दी है, लेकिन कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। लगातार हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।
राजधानी में सोमवार को दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने के पूर्वानुमान हैं।
आज मौसम विभाग का ये है पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ सहित पूर्वी और पश्चिम के कुल करीब 30 से अधिक जिलों में अगले दो दिन यानि बुधवार व गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 50 से अधिक जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
अभी चार से पांच दिन तक मानसून इस तरह रहेगा सक्रिय
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मानसून अभी अगले चार-पांच दिनों तक ऐसे ही सक्रिय रहेगा। खासकर, लखनऊ और पूर्वी यूपी में अगले दो दिन मध्यम से भारी बरसात की संभावना है। अगले 24 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
इस दौरान मेरठ, शामली, सहारनपुर में गरज के साथ बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसके साथ ही आगरा, अलीगढ़, मथुरा और आसपास के जिलों में तेज बौछार पड़ने का अनुमान है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे मानसून प्रभावी है। कम दबाव का क्षेत्र अभी बंगाल की तरफ है। इसके जल्दी ही उत्तर प्रदेश से गुजरने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी से पश्चिमी इलाकों तक भारी बारिश होगी।
लखनऊ में 45 मिलीमीटर बारिश
राजधानी में सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। सुबह 10 बजे से ही तेज बारिश शुरू हो गई। शाम तक राजधानी के लगभग सभी क्षेत्रों में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। इससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में 45 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को छिटपुट बरसात के आसार हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।