Bareilly Top News : सिर्फ एक क्लिक पर पढ़िए बरेली मंडल के जिलों की आज की बड़ी खबरें
Bareilly Top News Today बरेली में एयरपोर्ट बने करीब सवा साल हो चुका है। अब तक यहां से दिल्ली मुंबई और बेंगलुरू की ही फ्लाइट चल रही हैं। इनमें से भी कई फ्लाइट सप्ताह में वैकल्पिक दिनों पर ही उपलब्ध हैं।

Bareilly to Lucknow Flight: लखनऊ के लिए जल्द शुरू होगा हवाई सफर, एलायंस एयर सप्ताह में तीन दिन भरेगी उड़ान: शहर से जल्द प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए भी हवाई सफर का आनंद लिया जा सकेगा। लखनऊ को हवाई यात्रा शुरू करने की तैयारी एलायंस एयर कर रहा है। प्रस्ताव बनाया जा चुका है। मंजूरी के बाद नई सुविधा भी यहां के लोगों को मिलने लगेगी। बरेली में एयरपोर्ट बने करीब सवा साल हो चुका है। अब तक यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू की ही फ्लाइट चल रही हैं। इनमें से भी कई फ्लाइट सप्ताह में वैकल्पिक दिनों पर ही उपलब्ध हैं। कोरोना संक्रमण कम होने के बाद जिले से एयर ट्रैफिक बढ़ा है। यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
Murder in Shahjahanpur: घरेलू विवाद में होमगार्ड के बेटे ने की सौतेली मां की गोली मारकर हत्या: पारिवारिक विवाद के चलते होमगार्ड के बेटे ने सौतेली मां (Step Mother) की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) की है। पुलिस ने उसे मंगलवार सुबह लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पुवायां थाना क्षेत्र के देवस्थान मुहल्ला निवासी होमगार्ड सुरेंद्र कुमार तिवारी की पहली पत्नी मीरा देवी की डेढ़ साल पहले मृत्यु हो गई थी। उनसे चार संतान बेटी संतोषा देवी, बेटा शोभित तिवारी, बेटी अंजली व बेटा अजय है। यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
MP Varun Gandhi का गंगा के प्रदूषण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना, बोले- 11 हजार करोड़ खर्च के बाद भी प्रदूषण क्यों: ट्विटर के जरिये विभिन्न मुद्दों पर सरकार को असहज करने वाले सवाल उठा रहे सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने अब गंगा के प्रदूषण के मामले पर मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। मंगलवार की सुबह सांसद ने इस बाबत ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें गंगा प्रदूषित होने से मछलियों की मृत्यु होने का दृश्य प्रमुखता से दिखाया गया है। सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार की सुबह ट्विटर पर लिखा है कि गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है। यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
Accident on the Hhighway: बरेली में महिला कांवड़िया को ट्रक ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाते समय मौत: फतेहगंज पूर्वी में बरेली-सीतापुर हाईवे पर निवड़िया मोड़ के सामने सुबह 6 बजे के करीब एक सड़क पार करते समय एक महिला कांवड़िया (Woman Kanwariya) ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को जिला अस्पताल के लिए भिजवाया लेकिन, रास्ते में ही मौत हो गई। कांवड़ियों से भरी बस सुबह की नित्य क्रिया के लिए रुकी। बस में मौजूद करीब 45 कांवड़िए उतरे। तभी एक महिला कांवड़िया शौच के लिए हाईवे पार कर रही थी। अचानक शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
Robbery in Badaun: पानी वाला बताकर खुलवाया दरवाजा और दिनदहाड़े चाकू के बल पर महिला से चेन व नकदी लूटी: पानी वाले की आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और अंदर आते ही चाकू निकाल लिया। महिला को डराकर उसकी गले की चेन और दो हजार रुपये लूट लिए (robbed) और धमकी देते हुए फरार हो गया। मामला उझानी थाना क्षेत्र के मुहल्ला श्रीनारायणगंज का है। मंगलवार सुबह करीब दस बजे स्व. जितेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी आदर्श मिश्रा अपनी नातिन अनन्या के साथ घर पर थीं। इसी दौरान एक युवक उनके दरवाजे पर आया और कहाकि वह पानी लेकर आया है। यहां क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।