Robbery in Badaun: पानी वाला बताकर खुलवाया दरवाजा और दिनदहाड़े चाकू के बल पर महिला से चेन व नकदी लूटी
Robbery in Badaun मंगलवार सुबह करीब दस बजे स्व. जितेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी आदर्श मिश्रा अपनी नातिन अनन्या के साथ घर पर थीं। इसी दौरान एक युवक उनके दरवाजे पर आया और कहाकि वह पानी लेकर आया है।

बदायूं, जागरण संवाददाता। Robbery in Badaun: पानी वाले की आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और अंदर आते ही चाकू निकाल लिया। महिला को डराकर उसकी गले की चेन और दो हजार रुपये लूट लिए (robbed) और धमकी देते हुए फरार हो गया। मामला उझानी थाना क्षेत्र के मुहल्ला श्रीनारायणगंज का है।
मंगलवार सुबह करीब दस बजे स्व. जितेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी आदर्श मिश्रा अपनी नातिन अनन्या के साथ घर पर थीं। इसी दौरान एक युवक उनके दरवाजे पर आया और कहाकि वह पानी लेकर आया है। दरवाजा खुलने के बाद आदर्श मिश्रा ने नातिन अनन्या को रुपये लाने अंदर भेज दिया। इसी दौरान उस युवक ने चाकू निकाला और आदर्श मिश्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके गले में पड़ी चैन ताेड़ ली। इसके बाद वहीं पास में रखे दो हजार रुपये भी उठा लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
बदमाश के जाने के बाद आदर्श मिश्रा ने चीख पुकार शुरू की लेकिन, तब तक बदमाश फरार हो चुका था। आदर्श मिश्रा के बेटे रविंद्र कुमार मिश्रा ने दोपहर बाद कोतवाली पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।