Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Robbery in Badaun: पानी वाला बताकर खुलवाया दरवाजा और दिनदहाड़े चाकू के बल पर महिला से चेन व नकदी लूटी

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 04:44 PM (IST)

    Robbery in Badaun मंगलवार सुबह करीब दस बजे स्व. जितेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी आदर्श मिश्रा अपनी नातिन अनन्या के साथ घर पर थीं। इसी दौरान एक युवक उनके दरवाजे पर आया और कहाकि वह पानी लेकर आया है।

    Hero Image
    Robbery in Badaun: जानकारी देते आदर्श मिश्रा के पुत्र रविंद्र कुमार मिश्रा। जागरण

    बदायूं, जागरण संवाददाता। Robbery in Badaun:  पानी वाले की आवाज देकर दरवाजा खुलवाया और अंदर आते ही चाकू निकाल लिया। महिला को डराकर उसकी गले की चेन और दो हजार रुपये लूट लिए (robbed)  और धमकी देते हुए फरार हो गया। मामला उझानी थाना क्षेत्र के मुहल्ला श्रीनारायणगंज का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह करीब दस बजे स्व. जितेंद्र कुमार मिश्रा की पत्नी आदर्श मिश्रा अपनी नातिन अनन्या के साथ घर पर थीं। इसी दौरान एक युवक उनके दरवाजे पर आया और कहाकि वह पानी लेकर आया है। दरवाजा खुलने के बाद आदर्श मिश्रा ने नातिन अनन्‍या को रुपये लाने अंदर भेज दिया। इसी दौरान उस युवक ने चाकू निकाला और आदर्श मिश्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके गले में पड़ी चैन ताेड़ ली। इसके बाद वहीं पास में रखे दो हजार रुपये भी उठा लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।

    बदमाश के जाने के बाद आदर्श मिश्रा ने चीख पुकार शुरू की लेकिन, तब तक बदमाश फरार हो चुका था। आदर्श मिश्रा के बेटे रविंद्र कुमार मिश्रा ने दोपहर बाद कोतवाली पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।