Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MP Varun Gandhi का गंगा के प्रदूषण को लेकर मोदी सरकार पर निशाना, बोले- 11 हजार करोड़ खर्च के बाद भी प्रदूषण क्‍यों

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 10:54 AM (IST)

    Varun Gandhi Tweet सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार की सुबह ट्विटर पर लिखा है कि गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं मां है। करोड़ों देशवासियों के जीवन धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा। इसलिए नमामि गंगे पर 20000 करोड़ का बजट बना।

    Hero Image
    Varun Gandhi Tweet: वरुण गांधी पीलीभीत से भाजपा सांसद हैं। जागरण आर्काइव

    पीलीभीत, जागरण संवाददाता। Varun Gandhi Tweet:  ट्विटर के जरिये विभिन्न मुद्दों पर सरकार को असहज करने वाले सवाल उठा रहे सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने अब गंगा के प्रदूषण के मामले पर मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। मंगलवार की सुबह सांसद ने इस बाबत ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें गंगा प्रदूषित होने से मछलियों की मृत्यु होने का दृश्य प्रमुखता से दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार की सुबह ट्विटर पर लिखा है कि गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा। इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?

    गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी? मंगलवार सुबह 9 बज कर 41 मिनट पर सांसद द्वारा किए गए इस ट्वीट को बड़ी संख्‍या में लोगों ने रीट्वीट करना शुरू कर दिया।