UP News: बलिया में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की गाड़ी पलटी, आधा दर्जन लोग घायल
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले की एक गाड़ी बलिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में ...और पढ़ें
संवाद सूत्र जागरण पूर-बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खेजूरी थाना क्षेत्र के बलिया सिकन्दर पूर मार्ग के जनुआन पुलीया के समीप मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के काफिले के एक मिनी पिकअप गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री संजय निषाद देवरिया से होकर बलिया के लिए मंगलवार की देर शाम जा रहे थे कि जनुआन के समीप उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें राकेश निषाद 24 वर्ष पुत्र संजय निषाद निवासी बनकटा थाना अहिरौली जिला आजमगढ़, रामरति 50 वर्ष पत्नी विजय निषाद निवासी हसूलपुरा थाना बादलपुर जिला जौनपुर, उषा देवी 42 वर्ष पत्नी जयप्रकाश निवासी मलदहिया थाना बदलापुर जिला जौनपुर, गीता देवी 40 वर्ष पत्नी अमरनाथ निषाद निवासी तेलीबांगरा थाना मलदहिया जिला जौनपुर, इसरावती निषाद 40 वर्ष पत्नी राधा निषाद निवासी कुशीनगर, परमशिला 28 वर्ष पुत्री पवन कुमार निवासी अखंडनगर जिला सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें-Railways News: आज से रेलवे की नई Time Table लागू, पांच मिनट से 90 मिनट तक बदला समय
.jpg)
सांकेतिक तस्वीर। जागरण
जिन्हें रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी घायलों को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर देना होगा एक और Toll Tax, आज से शुरू हुआ यह टोल प्लाजा
इस दौरान घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी बलिया अनिल झा, क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष मिश्रा, उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर रवि कुमार पासवान, एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय व चौकी प्रभारी सिकंदरपुर ज्ञान प्रकाश तिवारी मौके पर पहुंच गए तथा तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल के लिए भेजवाया।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की फाइल फोटो। जागरण
ट्रक ने रेलवे टिकट निरीक्षक को मारी टक्कर, हालत गंभीर
उभांव थाना के कुशहाभांड गांव के पास मधुबन मार्ग पर बुधवार को देर शाम ट्रक ने पैदल जा रहे रेलवे के टिकट निरीक्षक राकेश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी। मौका मिलते ही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इस बीच पीआरवी पुलिस के वाहन भी ट्रक से टकराने से बाल बाल बच गया।
पुलिस टीम ने घायल टिकट निरीक्षक को अस्पताल पहुंचाया। उसके पास मिले रेलवे आइडी से परिवार को सूचना दे दी गई।
बताया जा रहा है कि मऊ में रेलवे में टिकट निरीक्षक पद पर तैनात घायल राकेश कुमार की बेल्थरारोड के कुशहाभांड गांव में ससुराल है। ससुराल में आयोजित एक कार्यक्रम में जाते समय घटना हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।