Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर देना होगा एक और Toll Tax, आज से शुरू हुआ यह टोल प्लाजा

    गोरखपुर-वाराणसी फोर-लेन हाईवे पर कसिहार टोल प्लाजा पर नए साल से टोल टैक्स वसूला जाएगा। शुरुआती चार दिन ट्रायल होगा और पांच जनवरी से नियमित रूप से टोल वसूला जाएगा। गाजीपुर के दाढ़ी और वाराणसी के कैथी में पहले से ही टोल वसूला जा रहा है। बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बन रहे दूसरे पुल पर भी जल्द ही आवागमन शुरू हो जाएगा।

    By Arun Chand Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 01 Jan 2025 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर अब कसिहार टोल प्लाजा पर टोल शुल्क जमा करना होगा। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददात, गोरखपुर। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर अब कौड़ीराम या उसके आगे बड़हलगंज तक जाने के लिए कसिहार टोल प्लाजा पर टोल शुल्क जमा करना होगा। नए साल के पहले दिन से एनएचएआइ टोल शुल्क वसूलेगा। यद्यपि, अभी शुरुआती चार दिन तक इसका ट्रायल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच जनवरी से विधिवत सभी वाहनों से टोल शुल्क की वसूली होगी। अब गोरखपुर से वाराणसी तक जाने में तीन जगहों पर टोल देना होगा। इस मार्ग पर एक साल पहले से ही गाजीपुर के दाढ़ी ओर वाराणसी के कैथी में टोल वसूला जा रहा है।

    सात साल बाद गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन का काम अब पूरा होने जा रहा है। दस दिन के भीतर बड़हलगंज बाईपास के पास सरयू नदी पर बन रहे दूसरे पुल पर भी आवागमन शुरू हो जाएगा। पुल के एक लेन पर 18 अप्रैल से ही वाहनों का संचलन हो रहा है। दूसरे पुल पर भी आवागमन शुरू हो जाने से जाम से राहत तो मिलेगी ही मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी समेत कुछ अन्य जिलों का सफर भी आसान हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे

    हाईवे का काम करा रही जेपी फर्म के अधिकारियों का दावा है कि सड़क सहित जगह जगह स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा करा लिया गया है। फोरलेन पर बेलीपार और कसिहार चौराहे के बीच में सीयर गांव के समीप टोल प्लाजा बनाया गया है। टोल के लिए दरों सहित अन्य सूचना बोर्ड पहले ही लगाए जा चुके हैं। स्टाफ की तैनाती भी हो गई है।

    टोल टैक्स। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    यह है रेट लिस्ट

    वाहन
    शुल्क
    वापसी
    प्राइवेट चार पहिया वाहन 85 125
    निजी भार वाहन 135 205
    चार चक्का भार वाहन व बस 285 425
    आठ चक्का वाहन 310 465
    12 चक्का वाहन 445 670
    16 चक्का वाहन 545 815

    इसे भी पढ़ें-पुलिस का दावा छात्रा को किसी ने ट्रेन के आगे धकेला नहीं, वह खुद कूदी; छेड़खानी मामले में आया नया मोड़

    अवरोध की वजह से छह स्थानों पर काम बाकी

    गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन मार्ग पर छह स्थानों पर सर्विस लेन का काम बाकी है। यहां मंदिर और मकान निर्माण कार्य में बाधा बने हुए हैं। इसे लेकर एनएचएआइ की ओर से जिला प्रशासन को अक्टूबर 2024 में ही पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक इन बाधाओं को हटाया नहीं जा सका।

    गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर कसिहार के पास बने टोल प्लाजा पर नए साल के पहले दिन से ट्रायल के तौर पर टोल टैक्स शुरू कर दिया जाएगा। पांच जनवरी से विधिवत टोल शुल्क वसूला जाएगा। सरयू नदी पर बने दूसरा पुल पर भी दस से 15 दिन में आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। -ललित प्रताप पाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ।

    हाईलाइटर

    • मार्ग की लंबाई- 65.620 किमी
    • स्वीकृत लागत- 1030 करोड़
    • अवमुक्त धनराशि- 982.61 करोड़
    • व्यय धनराशि- 972.12 करोड़
    • कार्य प्रारंभ- 10 अप्रैल 2017
    • कार्य पूर्ण करने की अवधि- 31 दिसंबर 2024