UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे
UP Weather News पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने एक जनवरी को भी शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। कई जिलों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। दो जनवरी को लखनऊ समेत कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना है। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और ज्यादा समय बाहर न बिताने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। UP Weather News साल के आखिरी दिन कड़ाके की ठंड ने प्रदेश को अपनी चपेट में ले लिया। मंगलवार को पूरे प्रदेश में कोल्ड डे रहा, जिससे लोग दिनभर ठिठुरते रहे। धूप का नामोनिशान नहीं दिखा और इससे पूरा दिन सर्द रहा। मौसम विभाग ने नए साल यानी एक जनवरी को भी शीत दिवस (कोल्ड डे) जारी रहने की संभावना जताई है। ऐसे में नए साल का स्वागत इस कड़ाके की ठंड के बीच होगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मौसम की सर्दी लोगों के उत्साह को कम नहीं करेगी।
साल के आखिरी दिन लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी और रात के तापमान में दो डिग्री की गिरावट हो सकती है। इससे रात में गलन बढ़ेगी।
मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कोल्ड डे (शीत दिवस) तब होता है जब दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाता है, हालांकि रात में तापमान सामान्य से थोड़ा बढ़ा रहता है। अभी कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और सामान्य से अधिक बना हुआ है, इसलिए एक जनवरी तक पूरे प्रदेश में कोल्ड डे रहेगा।
इसे भी पढ़ें-UP News: गोरखपुर में 11 केवी का तार टूटने से तीन की मौत, बंदर के कूदने से टूटा तार
वहीं, दो जनवरी को कुछ जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। तीन जनवरी से पांच जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। कुछ जिलों में देर रात और सुबह कोहरा रहेगा। छह जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है।
गोरखपुर में हल्की हवा के साथ रात सर्द हो गई। नौकायन पर गुब्बारे बेच कर गुजारा करने वाले प्रतापगढ़ का परिवार रामगढ़ताल के किनारे रहता है। आग के सहारे रात गुजारता कुनबा। अभिनव राजन चतुर्वेदी
दिन और रात के तापमान में अंतर कम:
इन जिलों में रहेगा घना कोहरा
एक जनवरी को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
दो जनवरी को लखनऊ समेत कई जिले में कोल्ड डे:
दो जनवरी को प्रदेश में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में शीत दिवस होने की संभावना जताई गई है।
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने रेता बाइक सवार का गला, इलाज के दौरान तोड़ा दम
ठंड से बचाव की सलाह
विशेषज्ञों ने लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और ज्यादा समय बाहर न बिताने की सलाह दी है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उधर, कोहरा नहीं होने की वजह से बस और ट्रेन के संचालन में अभी कोई परेशानी नहीं दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।