Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gorakhpur News: पुलिस का दावा छात्रा को किसी ने ट्रेन के आगे धकेला नहीं, वह खुद कूदी; छेड़खानी मामले में आया नया मोड़

    चौरा थाना क्षेत्र में एक छात्रा की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने खुद ट्रेन के सामने कूदकर जान दी थी न कि किसी ने उसे धकेला था। यह घटना तब हुई जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी और कुछ युवकों ने उनसे छेड़खानी की। छात्रा के पिता का आरोप था कि बेटी को ट्रेन के सामने धकेला था।

    By Satish pandey Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। चौरी चौरा थाना क्षेत्र में छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को ट्रेन के आगे धकेलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मंगलवार को ट्रेन (मौर्य एक्सप्रेस) के चालक से बातचीत और छात्रा की सहेलियों का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दावा किया कि करमहा रेलवे क्रासिंग पर छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी थी। शुरुआत में यह मामला एक साजिश का प्रतीत हो रहा था। स्वजन का ट्रेन के सामने धकेलने का आरोप लगा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज करने पर पता चला कि सोमवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद छात्रा दो सहेलियों के साथ आटो से घर लौट रही थी। करमहा रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचने के बाद पहले से खड़े दो युवकों से बातचीत कर रही थी, इसी बीच छात्रा के पिता साइकिल से वहां पहुंचे।

    उन्होंने देखा कि उनकी बेटी और सहेलियां युवकों से बात कर रही हैं, तो उन्होंने गुस्से में आकर डांटा। यह देख दोनों युवक और सहेलियां वहां से भाग गए। छात्रा भी डर के मारे भागने लगी। पुलिस के अनुसार उसने खुद ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

    इसे भी पढ़ें-UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे

    घटना के बाद से ही पुलिस दोनों सहेलियों को तलाश रही थी। एसपी उत्तरी ने कहा कि सहेलियों ने यह भी बताया कि छात्रा ने डर की वजह से ट्रेन के सामने कूदने जैसा कदम उठाया। अब तक की छानबीन में धकेलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। सहेलियों के बयान और घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है।

    बेटी की यादों में डूबा परिवार, मातम में बदली खुशी

    करमहा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सोमवार को हुई हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा है। अपनी आंखों के सामने बेटी को खो चुके पिता बुधवार को चौरी चौरा थाने में आरोपित युवकों के खिलाफ तहरीर देंगे। घटना ने पीड़िता के परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया है।

    पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण


    छात्रा के पिता का दावा है कि सोमवार को साइकिल से बैंक से लौट रहे थे। उन्होंने अपनी आंखों के सामने यह दर्दनाक घटना देखी। उनका कहना है कि वह चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। उन्होंने रूंधे गले से कहा, बेटी ट्रेन के नीचे चली गई और मैं बस चीखता रह गया। आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने बताया कि आरोपित युवकों में से दो फुटहवा इनार और एक चौरी चौरा के लकड़ी कारोबारी का बेटा है।

    इसे भी पढ़ें-वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने रेता बाइक सवार का गला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

    घर में पसरा मातम, मां बेसुध

    मंगलवार को बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद परिवार अपने घर लौटा। घर में चूल्हा नहीं जला, मां बेसुध पड़ी हैं, और पिता के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। उनका कहना है कि बेटी पढ़ाई में अच्छी थी। उसे बड़ा आदमी बनाना चाहता था,लेकिन अब सब खत्म हो गया।

    शादी की खुशियां मातम में बदलीं

    परिवार की बड़ी बेटी की शादी 20 अप्रैल 2024 को तय थी। पिता और दोनों बेटे इसकी तैयारियों में जुटे थे। पिता ने कहा, "हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारी खुशियां इस तरह छिन जाएंगी। बेटी की शादी के सपने देख रहे थे, लेकिन अब उसकी चिता जलानी पड़ी।