Railways News: आज से रेलवे की नई Time Table लागू, पांच मिनट से 90 मिनट तक बदला समय
Indian Railway Timetable रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो गई है। उत्तर मध्य रेलवे की 190 पैसेंजर और 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का नंबर बदल गया है। 80 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में भी बदलाव हुआ है। ट्रेनों में 5 मिनट से लेकर 90 मिनट तक का अंतर आया है। प्रयागराज मंडल में 8 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Railway News: रेलवे की नई समय सारिणी लागू हो गई है। नई समय सारिणी के अनुसार आज (एक जनवरी) से उत्तर मध्य रेलवे की 190 पैसेंजर और 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का बदलेगा नंबर बदल गया है। जबकि 80 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में भी बदलाव हुआ है। ट्रेनों में पांच मिनट से लेकर 90 मिनट तक का अंतर आया है।
इसमें ब्रह्मावर्त से कानपुर सेंट्रल तक चलने वाली मेमू ट्रेन में सर्वाधिक 90 मिनट का बदलाव हुआ है। जबकि लालगढ़ से प्रयागराज जंक्शन तक चलने वाली लालगढ़ सुपरफास्ट के समय में पांच मिनट का अंतर आया है। पहले यह ट्रेन यहां 4.45 पर आती थी अब 4.50 पर आएगी।
आज से कोरोना काल के दौरान स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलने वाली ट्रेनों को पुन: पुराने स्वरूप में समय सारिणी के अनुसार चलाया जा रहा है। प्रयागराज मंडल में आठ जोड़ी नई ट्रेनों को समय सारिणी में जगह दी गई है। इसमें मऊ-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक र्टेन, वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत, कन्याकुमारी-बनारस साप्तहिक ट्रेन, दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत ट्रेन, आनंद विहार-आयोध्या वंदे भारत, पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस, आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत, दिल्ली-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन को सूचीबद्ध किया गया है। इसमें अयोध्या वंदे भारत व दरभंगा अमृत भारत ट्रेन का ठहराव प्रयागराज नहीं होगा। यह कानपुर सेंट्रल पर रुकेंगी।
इसे भी पढ़ें-UP Weather Update: कड़ाके की ठंड के साथ नए साल का आगाज, आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे
वहीं, कामायनी एक्सप्रेस को बलिया तक, बीकानेर सुपरफास्ट को लालगढ़ स्टेशन तक, जम्मू मेल को सूबेदारगंज तक, गोरखपुर वंदे भारत को प्रयागराज जंक्शन तक बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस को बलिया तक व मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस को भटिंडा विस्तार दे दिया गया है। नई समय सारिणी में जिन 36 ट्रेनों का समय बदला है। उसमें पांच से 15 मिनट पहले आएंगी और पांच मिनट से 90 मिनट तक देरी से गंतव्य तक पहुंचेगी।
इन प्रमुख ट्रेनों का बदला समय
20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत अब शाम 4.50 की जगह 4.45 बजे प्रयागराज आएगी और 4.50 बजे रवाना होगी। 20176 आगरा-बनारस वंदे भारत 11.25 की जगह 11.10 बजे जंक्शन पहुंचेंगी। 11033 पुणे-दरभंगा की रवानगी शाम 4.35 की जगह 4.40 बजे, 11037 पुणे-गोरखपुर भी शाम 4.35 की जगह 4.40 बजे, 12306 और 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी रात 11.45 की जगह 11.43 बजे, 12310 पटना राजधानी रात 12.05 की जगह 12.03 बजे, 12311 नेता जी एक्सप्रेस सुबह 10.50 की जगह 10.45 बजे, 22812 और 20818 भुवनेश्वर राजधानी रात 11.55 की जगह 11.53 बजे, 12945 बनारस सुपरफास्ट सुबह 11.50 की जगह 12.25 बजे रवाना होगी।
प्रमुख बदलाव
- प्रयागराज मंडल की 18 ट्रेनों को नया नंबर दिया गया है
- 36 ट्रेनों के आवागमन के समय में परिवर्तन हुआ है
- प्रयागराज जंक्शन की 19 ट्रेनों के आने-जाने का समय बदला है
- 08 एक्सप्रेस का समय बदला है, जबकि 26 पैसेंजर ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है
- कानपुर में 16, टुंडला में 11, अलीगढ़ में सात, हाथरस में तीन, इटावा में पांच, फतेहपुर में दो, मीरजापुर में एक ट्रेन का समय बदला है।
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर देना होगा एक और Toll Tax, आज से शुरू हुआ यह टोल प्लाजा
संगम की पैसेंजर ट्रेनों का बदला नंबर
प्रयागराज संगम से चलने वाली चार पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदल गया है। प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज का नंबर अब 54101-54102होगा। प्रयागराज संगम-जौनपुर का नया नंबर 54213-54214 कर दिया गया है। प्रयागराज संगम-लखनऊ का नया नंबर 54253-54254 व प्रयागराज-जौनपुर का बदला गया नंबर 54375-54376 है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।