बागपत में प्रेमी युगल की हत्या, पहले पीटा फिर घोंट दिया गला; आपत्तिजनक हालात में मिली लड़की तो उठाया खौफनाक कदम
Honor Killing In Baghpat बागपत में एक प्रेमी युगल की हत्या से सनसनी फैल गई है। युवती के स्वजनों ने आपत्तिजनक हालत में मिलने पर दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवती के पिता को हिरासत में ले लिया है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है। मृतक युवक और युवती के घर आसपास ही थे।

जागरण संवाददाता, बागपत। Baghpat News: जौनमाना गांव में रविवार की सुबह आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवक-युवती की रस्से से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम युवती के स्वजन ने दिया है। युवती के स्वजन की गैर मौजूदगी में युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर आया हुआ था।
घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने युवती के पिता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो भाईयों की तलाश की जा रही है, जिनमें से एक तहेरा भाई है। दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जौनमाना गांव में 19 वर्षीय बलराम पुत्र राजेश्वर व 18 वर्षीय दृष्टि पुत्री पुष्पेंद्र के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
दोनों के घरों की दूरी लगभग 200 मीटर के बीच होगी। सुबह लगभग आठ बजे दृष्टि के स्वजन गन्ने की छिलाई करने खेत में चले गए जबकि बलराम के स्वजन भी अपने घर पर नहीं थे। इसी दौरान बलराम दृष्टि के घर पर चला गया। किसी ने इसकी जानकारी दृष्टि के स्वजन को दे दी, जिसके बाद दृष्टि के पिता समेत दूसरे स्वजन खेत से अपने घर पहुंचे और एक कमरे में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें- 'मुझे जान का खतरा...', राजा भैया पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, दिल्ली में हुई FIR; क्या है पूरा मामला?
यह देख दृष्टि के स्वजन आपा खो बैठे और उन्होंने दोनों को पकड़ मारपीट करते हुए उनकी रस्से से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद दृष्टि के पिता पुष्पेंंद्र को छोड़ अन्य आरोपित फरार हो गए। मौके से ही पुष्पेंद्र ने लगभग 10 बजे पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद एसपी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ विजय तोमर, इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और पुष्पेंद्र के घर से दृष्टि और बलराम के शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण
पुलिस ने मौके पर मौजूद दृष्टि के पिता को हिरासत में ले लिया। उधर, घटना की जानकारी पर बलराम के आक्रोशित स्वजन ने हंगामा करते हुए एसपी की गाड़ी रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने समझाकर उन्हें हटाया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दृष्टि बड़ौत में कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रही थी जबकि बलराम बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज में बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था।
इसे भी पढ़ें- बलिया में हादसा: मुंडन संस्कार में आए दो किशोरी सहित तीन गंगा में डूबे, एक की मौत
इंस्पेक्टर मनोज कुमार चहल ने बताया कि गांव से सूचना मिली थी कि जौनमाना गांव में पुष्पेंंद्र ने अपनी बेटी और उसके मित्र को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद उन्होंने दोनों की रस्से से गला घोंटकर हत्या कर दी है। बलराम के पिता राजेश्वर की तहरीर पर दृष्टि के पिता पुष्पेंद्र पुत्र किशन सिंह, भाई शक्ति व तहेरे भाई सुमित पुत्र मन्नू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। सुमित सेना का जवान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।