Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani के घर पर हुए गोलीकांड में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, बागपत के दो नाबालिगों को हिरासत में लिया

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    Baghpat News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने के आरोपित दो नाबालिगों को पकड़ लिया है। दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले हैं। दोनों आरोपितों के परिवार वाले दिल्ली पहुंच गए हैं। बताते हैं कि उनकी पुलिस से बातचीत हुई है।

    Hero Image
    दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वालों में बागपत निवासी दो नाबालिग शामिल

    जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत)। बरेली में 11 सितंबर को अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग के मामले में एसटीएफ के द्वारा मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को मार गिराए जाने के बाद फरार चल रहे जिला निवासी दो किशोरों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ लिया है। दोनों पर पुलिस की ओर से एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जानकारी होने के बाद दोनों आरोपितों के स्वजन दिल्ली पहुंचे और पुलिस की स्पेशल सेल से बातचीत की। बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांवों के निवासी दोनों नाबालिग दोस्त बताए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सप्ताह पहले बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर चार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी, जिनमें से दो आरोपितों को पुलिस लोनी थाना क्षेत्र के ट्रानिका सिटी में मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है जबकि दो आरोपित फरार चल रहे थे। बताया जाता है कि पिछले दिनों पुलिस ने एक किशोर और उसके पिता को उठा लिया था। दूसरे गांव निवासी भी उसी दिन पकड़ा गया था।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani House Firing: गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा गिरोह से कैसे जुड़े बागपत के कक्षा 11 और 12 के छात्रों के तार

    स्वजन का आरोप था कि दोनों को पुलिस पकड़कर ले गई है और उनका एनकाउंटर भी हो सकता है। इस मामले की जानकारी बड़ौत कोतवाली में दी थी, लेकिन पुलिस ने जानकारी होने से इन्कार कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर वापस आ गए दो नाबालिग आरोपित, बागपत पुलिस को नहीं लगी भनक

    शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों किशोरों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी मिलने पर दोनों किशोरों के स्वजन दिल्ली के निजामुद्दीन पहुंचे और जानकारी हासिल की, जहां पर उन्हें बताया गया कि दोनों पुलिस के पास ही है और पूछताछ की जा रही है।