Disha Patani Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर वापस आ गए दो नाबालिग आरोपित, बागपत पुलिस को नहीं लगी भनक
Baghpat News बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के मामले में बागपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। आरोपित घटना को अंजाम देकर घर आ गए और पुलिस को पता भी नहीं चला। इसी के साथ यहां से दूसरे जनपद की पुलिस उन्हें पकड़कर भी ले गई।

जागरण संवाददाता, बागपत। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग के मामले में बागपत पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपित घटना को अंजाम देकर अपने घर पर आ गए और यहां की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। दूसरे जनपद की पुलिस उन्हें पकड़कर भी ले गई, तब भी स्वजन ने किसी के सामने जुबां नहीं खोली।
गाजियाबाद में हुई मुठभेड़ में फायरिंग करने के दो आरोपितों के ढेर होने का पता चलते ही स्वजन में हलचल मच गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर 11 सितंबर की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बागपत निवासी एक आरोपित ने फायरिंग की। उस समय बाइक को यहीं का निवासी दूसरा आरोपित चला रहा था। अगले दिन यानी 12 सितंबर को दोबारा फायरिंग की गई। इस घटना में बाइक सवार रविंद्र निवासी रोहतक और सोनीपत का अरुण शामिल रहा था। इस घटना के बाद दोनों किशोर अपने-अपने घर पर आकर घरेलू कार्य में लग गए थे।
किसी को नहीं हुआ शक
घटना की किसी को भनक नहीं लगने दी। वहीं, बरेली पुलिस अपने स्तर से कार्य कर रही थी। दो दिन पहले दूसरे स्थान की पुलिस दोनों आरोपितों व एक के पिता को अपने साथ लेकर चली गई। तब भी किसी को शक नहीं हुआ कि आरोपितों ने इतनी बड़ी घटना कर रखी है।
यह भी पढ़ें- Disha Patani House Firing: गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा गिरोह से कैसे जुड़े बागपत के कक्षा 11 और 12 के छात्रों के तार
गांव के लोग समझते रहे किसी से हुआ है विवाद
गांव के लोगों ने समझा कि आरोपितों का किसी से विवाद हो गया होगा। इस वजह से पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है, क्योंकि आरोपितों का इससे पहले कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। बुधवार शाम गाजियाबाद के ट्रानिका सिटी में मुठभेड़ में आरोपित रविंद्र और अरुण के ढेर होने पर उनके जिला निवासी दो साथियों के फरार होने का शोर मचा।
यह भी पढ़ें- Disha Patani के घर पर हुए गोलीकांड में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, बागपत के दो नाबालिगों को हिरासत में लिया
उसके बाद पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय हुआ। उनके स्वजन में हलचल मची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।