Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani House Firing: गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा गिरोह से कैसे जुड़े बागपत के कक्षा 11 और 12 के छात्रों के तार

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 06:53 PM (IST)

    Baghpat News बागपत के दो नाबालिगों का नाम गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़ने पर गांव वाले हैरान हैं। एक आरोपित का पिता किसान और दूसरे का ठेकेदार के पास काम करता है। स्वजन को विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके बच्चे इतने कुख्यात अपराधियों के संपर्क में कैसे आ गए। दोनों के खिलाफ पहले कभी कोई शिकायत दर्ज नहीं है।

    Hero Image
    बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के दो आरोपित हैं बागपत निवासी

    जागरण संवाददाता, बागपत। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग कराने वाले कुख्यात गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गिरोह से जिले के बड़ौत क्षेत्र निवासी दोनों नाबालिगों का नाम जुड़ने के बाद उनके गांवों के लोग हैरान हैं। उन्हें यकीन नहीं हो पा रहा है कि दोनों इतने बड़े गिरोह से कैसे जुड़ गए। क्षेत्र में भी यह बड़ा सवाल है कि आखिर दोनों इतने कुख्यात अपराधियों के संपर्क में कैसे आ गए। दोनों अलग-अलग गांव के निवासी हैं। उनमें दोस्ती बताई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आरोपित का पिता साधारण किसान हैं। उसके दो बेटे हैं। आरोपित छोटा बेटा हैं। वह कक्षा 12 का छात्र है। दादी ने बताया कि वह कभी-कभार अपनी बुआ के घर जाने के अलावा कहीं नहीं जाता था। उसका पोता इतनी बड़ी घटना में कैसे शामिल हो सकता है, यकीन नहीं हो रहा है। उसने कभी किसी के साथ मारपीट तक भी नहीं की है।

    दूसरे आरोपित का पिता एक ठेकेदार के पास विद्युत लाइन खींचने का कार्य करता है। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। दो बहनों के साथ आरोपित अकेला भाई है, वह कक्ष 11 कक्षा में पढ़ता है। उसके पिता का कहना है कि वह दिनभर बाहर रहकर कार्य करता है, जबकि बेटा और बेटी घर पर रहते हैं। उनका बेटा कहीं बाहर भी नहीं जाता है। उसके खिलाफ कभी मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani के घर पर हुए गोलीकांड में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, बागपत के दो नाबालिगों को हिरासत में लिया

    एनकाउंटर से बौखलाए गोल्डी बराड़ गिरोह ने दी थी पुलिस को धमकी

    अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर अरुण और रविंद्र बुधवार को गाजियाबाद में पुलिस की गोलियों से ढेर हुए तो गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा का गिरोह बौखला गया। गुरुवार को रोहित गोदारा नाम से सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में पुलिस को धमकी भरे शब्द भी थे। उसमें लिखा था कि एनकाउंटर हमारे जीवन की बड़ी क्षति है। हम ऐसा काम कर सकते हैं, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इसमें जिसका भी हाथ है, वो चाहें कितना भी पैसे-पावर वाला हो, उसे माफी नहीं है... वक्त लग सकता है। उसने उकसाने भरे शब्द लिखे कि सनातन के नाम पर सिर्फ रोटियां सेकी जा रही हैं, जो आवाज उठाए उसे मार दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Disha Patani Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग कर वापस आ गए दो नाबालिग आरोपित, बागपत पुलिस को नहीं लगी भनक

    बालीवुड में डर फैलाना चाहता था गिरोह

    इससे पहले गत 12 सितंबर को सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ गिरोह की पोस्ट यह साबित कर रही थी कि सिविल लाइंस में दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बहाने वह बालीवुड में डर फैलाना चाहता था। उस दिन फेसबुक पर लिखा गया कि ‘बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग हमने कराई। यह मैसेज फिल्म जगत के लिए भी है कि हमारे धर्म-संतों पर अपमानजनक हरकत की तो परिणाम भुगतना होगा...।’