Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब सिंडीकेट की साजिश में सेल्समैन मुकेश यादव की हत्या? एसएसपी ने खुलासे को बनाई चार टीम

    Updated: Wed, 14 May 2025 01:12 PM (IST)

    बदायूं में शराब ठेके को लेकर विवाद में सेल्समैन मुकेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि शराब सिंडीकेट इस हत्या में शामिल है क्योंकि मुकेश सिंडीकेट के दबाव में नहीं आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। एसएसपी ने लूट की आशंका को गलत बताया है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर जांच पड़ताल व पूछताछ करते एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह। जागरण

    जागरण संवाददाता, बदायूं। कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर पेट्रोल पंप के पास स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन मुकेश यादव की मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या शराब की दुकान को हथियाने के चलते सिंडीकेट द्वारा कराया जाना बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्समैन के भाई ने एक शराब कंपनी के एमडी ज्योति बाबू और पंकज खुराना के खिलाफ तहरीर दी। उन दोनों पर बदमाश भेज कर हत्या कराने का आरोप है। इधर घटना के बाद बदमाश बाइक से बदायूं की ओर फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने चार टीमें गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

    बिनावर थाना क्षेत्र के गांव रंझौरा निवासी मुकेश यादव (35) कुंवरगांव के हसनपुर पेट्रोल पंप के नजदीक देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन था। यह दुकान हाल ही में हुई लाटरी में बरेली के सुभाष नगर निवासी मुन्नी देवी के नाम पर निकली थी। जो दुगरैया गांव के नाम पर थी। यह दुकान पहले कुंवरगांव कस्बे में थी। वहां पर भी मुकेश सेल्समैन था। नया ठेका होने पर वह दुकान हसनपुर पेट्रोल पंप के पास संचालित होने लगी थी।

    मुकेश की फाइल फोटो।

    कुंवरगांव में चलाना चाहता था सिंडीकेट

    बताते हैं कि कुंवरगांव में चल रही शराब की दुकानों का सिंडीकेट चाहता था कि मुकेश वहां सेल्समैन का काम न करे, जिससे दुकान ठप हो जाए और अनुज्ञापी मुन्नी देवी मजबूर होकर वह दुकान सिंडीकेट को सौंप दे। लेकिन मुकेश नहीं माना। इसके चलते पूर्व में भी मुकेश यादव को धमकी दी गई थी। लेकिन वह नहीं माना, जिसके चलते आरोपितों ने उसे देख लेने की धमकी दी थी।

    आरोप है कि इसी विवाद के चलते मंगलवार दोपहर में भी किसी ने उसे डराया धमकाया था। इसके बाद देर रात करीब दस बजे जब ठेका बंद होने को था, उसी समय बाइक सवार दो लोग आए और दुकान पर बैठे मुकेश यादव पर तमंचों से फायर कर दिए। जिससे एक गोली मुकेश यादव के सिर में जा लगी, जबकि दूसरी गोली उसके सीने के पास लगना बताया जा रहा है।

    गोली की आवाज सुनकर कैंटी के लोग बाहर निकले

    गोली की आवाज सुनकर पास में कैंटीन में बैठे अन्य लोग बाहर निकले तब तक आरोपित बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इसकी सूचना कुंवरगांव थाना पुलिस को दी गई। जिस पर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुकेश को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेल्समैन के भाई रामवीर ने जिले के एक शराब कारोबारी और मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी है।

    दुकान पर नहीं लगा सीसीटीवी

    हादसे के बाद जब पुलिस पहुंची तो वहां छानबीन शुरू की गई। लेकिन आसपास देखा गया तो शराब की दुकान में कहीं सीसीटीवी नहीं लगा था। पुलिस आसपास के कई लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी करनी चाही, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। हालांकि दुकान के सहयोगियों ने जरूर लूट का आरोप लगाया है।

    ये भी पढ़ेंः मर्दों से उठा भरोसा... मांग भरकर एक दूसरे पहनाई माला, यूपी के इस जिले में युवतियों ने रचाई अनोखी शादी

    ये भी पढ़ेंः मार्शल आर्ट ट्रेनिंग और सर्विलांस एनालिसिस... क्राइम पर वार करेगी बरेली विमेन SOG, आईपीएस अंशिका वर्मा करेंगी लीड

    कुंवरगांव में शराब की दुकान के विवाद में एक सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर पूछताछ की। चार टीमें गठित कर दी गई है। जल्द ही पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा। लूट की बात गलत है। - डा. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी