मर्दों से उठा भरोसा... मांग भरकर एक दूसरे पहनाई माला, यूपी के इस जिले में युवतियों ने रचाई अनोखी शादी
Badaun News बदायूं में दो युवतियों ने पुरुषों से प्रताड़ित होकर आपस में शादी रचाई। कलेक्ट्रेट परिसर में जयमाला पहनाकर और मांग भरकर उन्होंने विवाह किया। एक युवती मुस्लिम युवक द्वारा शोषण और दूसरी पति द्वारा उत्पीड़न का शिकार थी। पुरुषों से भरोसा उठने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। उनकी शादी देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जागरण संवाददाता, बदायूं। कलक्ट्रेट परिसर में दो युवतियों ने आपस में ही ब्याह रचा लिया। उन्होंने वकीलों के बस्ते के नजदीक काली मंदिर के सामने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और एक युवती ने दूसरी युवती की मांग में सिंदूर भरा।
यह अनोखी शादी देखने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। उन्हें देखने के लिए तमाम वकील भी आ गए। युवतियां बोली कि उनका पुरुष समाज से भरोसा ही उठ गया है। इन पुरुषों ने ही उनका शोषण किया था और उत्पीड़न किया था। उनसे परेशान होकर वह यह कदम उठा रही हैं। उनमें 27 वर्षीय युवती शहर और 28 वर्षीय युवती अलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय युवती अपने पड़ोस के मुस्लिम युवक से प्यार करती थी। वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन मुस्लिम युवक उसका प्रयोग कर रहा था। वह लगातार उसे शादी करने का झांसा दे रहा था और उसका शोषण कर रहा था। काफी कहने के बावजूद जब उसने शादी नहीं की तो युवती ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
शादी के कुछ दिन बाद होने लगा विवाद
इसी तरह 28 वर्षीय युवती का कहना है कि उसकी शादी हुई थी लेकिन उसके कुछ दिन बाद दोनों में विवाद होने लगा था। उसका व्यवहार आक्रामक हो गया था। वह उसका प्रयोग कर रहा था लेकिन उसे पत्नी का दर्जा देने को तैयार नहीं थी। वह इतनी परेशान हो चुकी थी कि आत्महत्या करने को तैयार थी। उसने अपने परिवार वालों को भी परेशानी बताई थी लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं कर सका। इससे उसने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी और दिल्ली जाकर एक कंपनी में काम करने लगी।
सिक्योरिटी कंपनी में काम करती थी
शहर निवासी युवती देहरादून में एक सिक्योरिटी कंपनी में काम कर रही थी। करीब तीन माह पहले ही उनकी मुलाकात हुई और धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इससे उन्होंने आपस में ही शादी करने का फैसला लिया।
शादी की मुबारकबाद दी
मंगलवार दोपहर वह वकील दिवाकर वर्मा के विस्तर पर पहुंचीं। वकील दिवाकर वर्मा ने ही उनकी कोर्ट मैरिज कराई। बाद में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित काली मंदिर के सामने उन्होंने एक-दूसरे के गले में जयमाला डाली। अलापुर क्षेत्र की युवती ने शहर निवासी युवती की मांग में सिंदूर भरा। वहां अनोखी शादी देखने आए लोगों ने तालियां बजाईं और उन्होंने शादी की बधाई दी।
तीन माह पहले वकील के विस्तर पर हुई थी मुलाकात, वहीं कर ली शादी
- करीब तीन माह पहले दोनों युवतियों की वकील दिवाकर वर्मा के विस्तर पर ही मुलाकात हुई थी। बताया जा रहा है कि वह दोनों अपने-अपने केस के सिलसिले में वहां आईं थीं। तभी दोनों का एक-दूसरे से आमना सामना हुआ था। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर ले लिए थे। फिर वह आपस में बात करने लगीं। बातों ही बातों में वह एक-दूसरे को दिल दे बैठीं और मंगलवार को उन्होंने शादी कर ली।
ये भी पढ़ेंः School Holidays: एएमयू के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घाेषित, 12वीं तक के स्टूडेंट्स का शेड्यूल जारी
ये भी पढ़ेंः 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म: कुछ घंटे बाद पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपित, गोली लगने से दारोगा घायल
शादी के खिलाफ हैं स्वजन
इस शादी के बारे में दोनों युवतियों ने अपने अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया है। एक युवती का कहना है कि उसने अपने परिवार वालों से इसका जिक्र किया था। तो वह नाराज हो गए थे। उसके बाद उन्होंने परिवार वालों को कुछ बताना जरूरी नहीं समझा और फिर वह उन्हें बताकर भी नहीं आईं। वह इस शादी के खिलाफ हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।