School Holidays: एएमयू के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घाेषित, 12वीं तक के स्टूडेंट्स का शेड्यूल जारी
एएमयू ने अपने स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। कक्षा दो के छात्रों के लिए 20 मई कक्षा पांच के लिए 26 मई और कक्षा 10 और 12 के नियमित छात्रों के लिए 5 जून से अवकाश शुरू होगा। अवकाश 14 जुलाई को समाप्त होगा। शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी 5 जून से 14 जुलाई तक अवकाश रहेगा जिसके दौरान उन्हें 10 दिन की अनिवार्य ड्यूटी करनी होगी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने अपने स्कूलों के छात्रों और शिक्षण कर्मचारियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। एएमयू के स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. असफर अली खान के अनुसार कक्षा दो के छात्रों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई 2025 से शुरू होगा। कक्षा पांच के छात्रों के लिए अवकाश 26 मई से आरंभ होगा।
कक्षा 10 और 12 के नियमित छात्रों का अवकाश पांच जून से शुरू होगा। कक्षा 12 (स्व-वित्तपोषित योजना -एसएफएस) के छात्रों के लिए यह अवकाश 16 जून 2025 से प्रारंभ होगा। इन सभी छात्र वर्गों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 14 जुलाई 2025 को समाप्त होगा।
पांच जून से शिक्षण कर्मचारियों का अवकाश
एएमयू स्कूलों के शिक्षण कर्मचारियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश पांच जून से 14 जुलाई तक 40 दिनों का घोषित किया गया है। कार्यालय आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि छुट्टियों की संख्या में कमी के कारण सभी स्कूल शिक्षकों को 10 दिनों की अनिवार्य ड्यूटी अवधि सेवा करनी होगी, जिसके दौरान उनकी अर्जित अवकाश की राशि उनके खाते में क्रेडिट की जाएगी। इसके अतिरिक्त, जो शिक्षक एसएफएस कक्षा 12 की पढ़ाई में शामिल होंगे, उन्हें 20 दिनों के लिए (14 जून तक) अनिवार्य रूप से बने रहना होगा, ताकि इन छात्रों के लिए शैक्षिक समर्थन निरंतर सुनिश्चित किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।