Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shri Rudranath Temple: सिर्फ 140 तीर्थ यात्री ही करते हैं रोजाना यहां दर्शन, 18 को खुलेंगे कपाट; एडवाइजरी जारी

    Shri Rudranath Templeश्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलने वाले हैं। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग यात्रा का संचालन करेगा। इस बार प्रतिदिन केवल 140 तीर्थयात्री ही दर्शन कर सकेंगे। यात्रा मार्ग पर खाने-ठहरने की व्यवस्था की गई है। तीर्थ यात्रियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है जिसके लिए वेबसाइट जारी की गई है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने यात्रा के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 14 May 2025 09:06 AM (IST)
    Hero Image
    Shri Rudranath Temple; श्री रुद्रनाथ मंदिर। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। Shri Rudranath Temple पंच केदार में चतुर्थ रुद्रनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोले जाने हैं। इसके लिए मंदिर समिति के साथ प्रशासन व केदारनाथ वन प्रभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रा के संचालन का जिम्मा केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से गठित पांच पारिस्थितिकी विकास समितियों (ईडीसी) के पास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समितियों ने स्थानीय ग्रामीणों को पैदल मार्ग पर तीन जगह 18 टेंट लगाने की अनुमति दी है, जहां तय शुल्क पर तीर्थ यात्रियों के खाने-ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रुद्रनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर ल्वींटी बुग्याल में बायो टायलेट स्थापित किए जा रहे हैं। रुद्रनाथ धाम को जोड़ने वाले पैदल मार्ग पर सफाई व्यवस्था के लिए ईडीसी की ओर से सफाई कर्मचारी तैनात किए जा रहे हैं।

    यात्रा मार्ग पर गाइड, पोर्टर व घोड़ा-खच्चर के संचालन के लिए ईडीसी में पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। विदित हो कि चमोली जिले में समुद्रतल से 11,808 फीट की ऊंचाई पर स्थित रुद्रनाथ धाम जाने के लिए गोपेश्वर के पास सगर गांव से 19 किमी की खड़ी चढ़ाई पैदल तय करनी पड़ती है।

    रुद्रनाथ मंदिर की फाइल फोटो।

    ठहरने का नहीं है बंदोबस्त

    मार्ग पर खाने-ठहरने की कोई सुविधा न होने के कारण यह यात्रा और भी दुर्गम हो जाती है। इसलिए केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग ने इस बार यात्रा व्यवस्था बनाने के लिए गंगोलगांव, सगर, ग्वाड़, सिरोली व कुजौं गांव में ईडीसी का गठन किया है।

    140 तीर्थयात्री ही जा सकेंगे रुद्रनाथ धाम

    इस बार प्रतिदिन 140 तीर्थयात्री ही रुद्रनाथ धाम जा सकेंगे। यात्रा के सुचारु संचालन को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से तीर्थ यात्रियों का आनलाइन पंजीकरण किया जा रहा है। इसके लिए वेबसाइट https://kedarnathwildlife.uk.gov.in तैयार की गई है।

    एडवाइजरी भी जारी की गई

    रुद्रनाथ यात्रा को लेकर केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके तहत यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण करवाने, यात्रा के दौरान प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करने, तय यात्रा मार्ग से ही यात्रा करने, स्थानीय गाइड को अनिवार्य रूप से साथ ले जाने, यात्रा के दौरान सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था करने की अपील गई है। तीर्थयात्री आपात स्थिति में इन नंबर 9412030556, 8449884279, 9927159265, 9634569601 पर संपर्क कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड मार्ग पर हिमखंड को काटने का कार्य शुरू, 25 मई को खुलने हैं कपाट

    ये भी पढ़ेंः Badrinath Yatra: बदरीनाथ हेलीपैड पर दुर्घटना के बाद नियम सख्त, अब एक बार में एक ही हेलीकॉप्टर उतरेगा