Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड मार्ग पर हिमखंड को काटने का कार्य शुरू, 25 मई को खुलने हैं कपाट
Hemkund Sahib Yatra हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के पैदल मार्ग पर अटलाकोटी हिमखंड को काटने का कार्य सेना ने शुरू कर दिया है। 418 स्वतंत्र बिग्रेड दो रास्ते बना रही है जो वन-वे होंगे। मौसम बाधा डाल रहा है फिर भी सेना रास्ता खोलने में जुटी है। एनटीपीसी ने पेयजल सुविधा के लिए 41.60 लाख रुपये की सहायता दी है जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

संवाद सहयोगी, जागरण l गोपेश्वर। Hemkund Sahib Yatra: हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर पैदल मार्ग पर सेना ने अटलाकोटी हिमखंड को काटने पर शुरू कर दिया गया है। यहां सेना इंजीनियरिंग कोर की 418 स्वतंत्र बिग्रेड दो रास्ते बना रही है, जो वन-वे होंगे। हालांकि, मौसम बर्फ काटने के कार्य में लगातार अवरोध खड़े कर रहा है, लेकिन सेना निर्बाध रूप से रास्ता खोलने में जुटी है।
वर्तमान में 27 जवान व अधिकारी चमोली जिले में समुद्रतल से 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड क्षेत्र में बर्फ हटाने का कार्य कर रहे हैं। हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट 25 मई को खोले जाने हैं। पैदल मार्ग के तीन किमी क्षेत्र में हेमकुंड साहिब से अटलाकोटी तक बर्फ ही बर्फ है। हेमकुंड में भी अभी पांच फीट बर्फ मौजूद है।
हालांकि, सेना ने गुरुद्वारा के साथ ही मुख्य द्वार के पास डिस्पेंसरी, लंगर व लोकपाल मंदिर तक का रास्ता साफ कर दिया है। अब वह हेमकुंड से घांघरिया की ओर अटलाकोटी से बर्फ हटाने का कार्य कर रही है। बताया गया कि सीढ़ी वाला रास्ता सेना पहले ही सुचारु कर चुकी है। अब सिर्फ अटलाकोटी हिमखंड को काटकर रास्ता निकालना है। यह हिमखंड 15 फीट से अधिक ऊंचा और 150 मीटर लंबा है। लिहाजा, यहां सुरक्षित राह निकालना किसी चुनौती से कम नहीं है।

हेमकुंड साहिब पैदल मार्ग पर अटलाकोटी में बर्फ हटाती सेना की टीम l साभार सरदार सेवा सिंह
27 फीट ऊंचा और 150 मीटर लंबा यह हिमखंड
गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजेममेंट ट्रस्ट के सीईओ सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में शाम के समय रोजाना वर्षा व बर्फबारी हो रही है, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है। बावजूद इसके सेना पूरे मनोयोग से बर्फ हटाने का कार्य में जुटी है।
सेना और सेवादारों की संख्या बढ़ी
कार्य में तेजी लाने के लिए सेना ने पांच और जवान हेमकुंड साहिब बुलाए हैं, जिससे वहां जवान व अधिकारियों की संख्या 27 पहुंच गई है। सेना का सहयोग कर रहे सेवादारों की संख्या भी 12 से बढ़ाकर 25 कर दी गई है। साथ ही धाम में तैनात किए गए एक चिकित्सक वहां बर्फ हटाने के कार्य में लगे लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Badrinath Yatra: बदरीनाथ हेलीपैड पर दुर्घटना के बाद नियम सख्त, अब एक बार में एक ही हेलीकॉप्टर उतरेगा
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: जो लेने आए थे वह सब मिल गया... संत प्रेमानंद से मिलकर बदल गए विराट और अनुष्का के चेहरे
एनटीपीसी ने पेयजल सुविधा को दिए 41.60 लाख रुपये
एनटीपीसी की तपोवन जल विद्युत परियोजना, ज्योतिर्मठ ने सीएसआर फंड से बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब में पेयजल सुविधा के लिए 41.60 लाख रुपये की अग्रिम सहायता राशि प्रदान की है। कंपनी ने इस राशि का चेक जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी की मौजूदगी में पेयजल निर्माण निगम, गोपेश्वर को प्रदान किया। एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख प्रवीण अनंतराव पांडे ने बताया कि इस सहयोग राशि से बदरीनाथ धाम व हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
डीएम ने कहा कि इस धनराशि को तीर्थयात्रियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर खर्च किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।