Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने अख‍िलेश पर कसा तंज, कहा- 'सपा मुखिया ने नहीं न‍िभाया पति धर्म'

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 06:54 PM (IST)

    Azamgarh news सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी पर चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सपा पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी समाज की बात करती है।

    Hero Image
    अखिलेश यादव ने नहीं निभाया पति धर्म: ओमप्रकाश राजभर

    जागरण, संवाददाता, माहुल (आजमगढ़)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया पर रव‍िवार को तंज कसा है। कहा है क‍ि सांसद डिंपल पर मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर अभी तक अख‍िलेश यादव चुप हैं। कहा कि सपा वोट की राजनीति करती है और हम समाज की बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय समाज में शादी एक सामाजिक बंधन है, जिसमें पति और पत्नी अपना अपना धर्म निभाते हैं लेकिन वोट के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपना पति धर्म नहीं निभाया। सांसद डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर अभी तक चुप है। उन्होंने यह बातें अहरौला के गनवारा गांव में शनिवार की देर शाम आयोजित एक चौपाल में कही।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पति ने पत्नी और मोहम्मद अफजल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'मतांतरण में हैं ल‍िप्‍त'

    पंचायती राज मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी वोट की राजनीति करती है, हम समाज की बात करते हैं। मौलाना रशीदी सहित चाहे जो भी धर्मगुरु हैं। डिंपल यादव ही क्या देश या प्रदेश की आधी आबादी पर कही भी कोई अभद्र टिप्पणी या व्यवहार करता है तो उसका विरोध हर तरीके से उनकी पार्टी सबसे पहले करती है। उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि वोट की राजनीति करने वाले लोग चुनाव में शराब पिलाकर और मुर्गा खिलाकर जनता का वोट लेते हैं और पांच साल तक लोगों को मुर्गा बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें Flood in Kashi : 'शाम की दवाई' नाव से मंगाई, गंगा माई ने दी चुनौती तो बनार‍स‍ियों ने न‍िकाला जुगाड़

    राजभर ने कहा कि एनडीए की केंद्र की हमारी सरकार ने महिलाओं को राजनीति में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। रोहिणी आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुपालन में प्रधानमंत्री मोदी जी पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण को तीन श्रेणी में बांटने जा रहें। इसके लिए उनकी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों से लगातार वार्ता चल रही।

    यह भी पढ़ें INSTAGRAM पर प्रेम‍िका को डराने के ल‍िए आत्महत्या की डाली पोस्‍ट, META से म‍िली जानकारी पर पुलिस ने स‍िखाया सबक

    कहा कि आज उत्तर प्रदेश के गांवों में लोग बिजली के बिल से परेशान हैं, जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर गांव के 25- 25 घरों को चिह्नित कर सोलर पैनल लगाया जाएगा और उससे जो बिजली उत्पन्न होगी उसी से बिल का भुगतान होगा। यदि बिल से ज्यादा मूल्य की ऊर्जा सोलर पैनल से उत्पन्न होगी तो उसकी कीमत सीधा गृहस्वामी के खाते में दी जाएगी। मौके पर सुरेश राजभर, मंडल उपाध्यक्ष राम नवमी राजभर, प्रदेश महासचिव मो. तारिक, पुनीत सिंह, अमित राजभर, कन्हैया राजभर, वीरेंद्र यादव, लालमन राजभर मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में बाढ़ का कहर, गंगा ने चेतावनी के बाद खतरा निशान भी क‍िया पार, न‍िचले इलाकों के कई गांव डूबे