आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक बने डा. अनिल कुमार, हेमराज मीना डीजीपी कार्यालय से अटैच
आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक बने डॉ. अनिल कुमार जिनका स्थानांतरण लखनऊ मुख्यालय कर दिया गया है। उन्होंने अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था जनता की समस्याओं के समाधान और साइबर अपराध पर नियंत्रण को प्राथमिकता बताया। डॉ. अनिल कुमार राजस्थान के झुंझुनूं के रहने वाले हैं और उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। एसपी हेमराज मीना का स्थानांतरण लखनऊ मुख्यालय कर दिया गया है। उन्हें डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। आजमगढ़ के नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी डा. अनिल कुमार को सौंपी गई है।
दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में उन्होंने अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, जनता की समस्याओं के निराकरण, महिलाओं से जुड़े अपराधों का निबटारा और साइबर क्राइम पर नियंत्रण को प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि सभी को न्याय दिलाना और अपराधियों पर हर हाल में नकेल कसना उनकी प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़ें : UP से मानसून की दस दिन में होने जा रही है विदाई, पूर्वांचल में बदलने जा रहा है मौसम
डा. अनिल इससे पहले प्रतापगढ़ के एसपी पद पर कार्यरत थे। 2016 बैच के आईपीएस कैडर के डा. अनिल मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर अलसीसर की रामोजी की ढाणी के निवासी हैं। उनके पिता श्रवण सेवानिवृत शिक्षक हैं और माता सावित्री देवी गृहिणी हैं। डा. अनिल की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई। उन्होंने सम्पूर्णानंद मेडिकल कालेज जोधपुर से 2005 में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की और गुरुतेग बहादुर अस्पताल दिल्ली में जूनियर डाक्टर के रूप में सेवाएं दीं।
एसपी हेमराज मीना ने 25 जून 2024 को पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लोगों के सहयोग की सराहना की और कहा कि यहां के कार्यकाल में किए गए कार्य और क्राइम वर्क आउट उनके लिए यादगार रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़ें : गंगा आरती देखकर लौटते समय तीन युवकों व एक किशोर ने किया था दुष्कर्म, मिली कड़ी सजा
डा. अनिल कुमार ने कहा कि वे महिलाओं के खिलाफ अपराधों को गंभीरता से लेंगे और साइबर क्राइम पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें न्याय दिलाना उनकी जिम्मेदारी है। उनका उद्देश्य है कि पुलिस प्रशासन को जनता के प्रति अधिक संवेदनशील बनाया जाए।
नए एसपी ने यह भी कहा कि वे अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए आजमगढ़ में कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके। डा. अनिल कुमार के नेतृत्व में आजमगढ़ में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद की जा रही है।
उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। डा. अनिल कुमार का अनुभव और उनकी प्रतिबद्धता आजमगढ़ में अपराध में कमी लाने के लिए उम्मीद है लाभकारी सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में कक्षा तीन की छात्रा विद्यालय के कमरे में बंद रह गई, महिला रसोइया ने ताला खोलकर निकाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।