Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा आरती देखकर लौटते समय तीन युवकों व एक किशोर ने किया था दुष्कर्म, मिली कड़ी सजा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    युवती से सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। 19 मई 2023 को गंगा आरती देखकर लौटते समय अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था और उसका वीडियो भी बनाया गया था। अदालत ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया और पीड़िता के बयान व फोरेंसिक रिपोर्ट ने सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

    Hero Image
    युवती से सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को आजीवन कारावास।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। युवती से सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों नागेंद्र, सुनील कुमार पटेल उर्फ नानक पटेल व सूरज गौड़ को दोषी करार देते हुए विशेष न्यायाधीश द्वितीय (पाक्सो एक्ट) नितिन पांडेय की अदालत ने आजीवन कारावास सजा सुनाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों को 70 -70 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित भी किया है। अर्थदंड की राशि में से 50 प्रतिशत पीड़िता को देना होगा। अदालत में पीड़िता समेत आठ गवाह परीक्षित कराए गए थे। अदालत में अभियोजन का पक्ष विशेष लोक अभियोजक संतोष कुमार सिंह ने रखा। इस मामले में एक आरोपित की सुनवाई किशोर न्यायालय में हो रही है।

    अभियोजन के अनुसार फूलपुर थाने में अपने पिता और भाई के साथ पहुंची दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह 19 मई 2023 को गंगा आरती देखने दशाश्वमेध घाट गई थी। घर लौटने में रात का नौ बज गया। बस से बाबतपुर पहुंची, वहां उतारकर आटो का इंतजार कर रही थी।

    इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन युवक व एक किशोर वहां पहुंचकर छेड़खानी करने लगे। उसने विरोध किया तो बाइक से धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद युवती को जबरदस्ती बाइक पर बैठा लिया। नजदीक के ही प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित गन्ने के खेत में ले गए। यहां उसके साथ सभी ने दुष्कर्म किया और वीडियो भी बनाया। दुष्कर्म के बाद जान से मरने और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी।

    युवती को बाइक पर बैठकर उसके गांव में लाकर छोड़ दिया। डर की वजह से युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया। दुष्कर्म करने वालों ने उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वह वीडियो किसी तरह से उसके भाई के पास पहुंच गया। इसके बाद युवती ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

    इस मामले में पुलिस ने 25 मई 2023 को रायबरेली के महाराजगंज का रहने वाला नागेंद्र, फूलपुर के पूरारघुनाथपुर के सुनील कुमार पटेल उर्फ नानक पटेल व सूरज गौड़ और एक किशोर को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में ही हैं। दोषियों को सजा दिलाने में पीड़िता के बयान व फोरेंसिक जांच रिपोर्ट ने अहम भूमिका निभाई।