Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिजीत मुहूर्त में विराजे रामलला, अयोध्या से लेकर मिथिला तक हर कोई बोला- 'जय श्रीराम...'; पढ़ें हर अपडेट यहां

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 07:17 PM (IST)

    महामुहूर्त में त्रेता युग की छाया है और परिदृश्य में त्रेता का साक्षात प्राकट्य...। रामनगरी की सभी वीथिकाएं उल्लासित हैं मानों नभ मंडल से धरा लोक पर उत्सव उतर आया हो। जैसे कि अवधपुरी में त्रेता काल लौट आया हो। हर घर मंदिर बना कोटि-कोटि अनुष्ठान हो रहे। सूर्य की रश्मियों ने विग्रहों को तिलक लगाया है। सदियों की साधना और संघर्ष का सुफल अवधपुरवासियों को मिल रहा है।

    Hero Image
    अभिजीत मुहूर्त में विराजे रामलला, अयोध्या से लेकर मिथिला तक हर कोई बोला- 'जय श्रीराम...'

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महामुहूर्त में त्रेता युग की छाया है और परिदृश्य में त्रेता का साक्षात प्राकट्य...। रामनगरी की सभी वीथिकाएं उल्लासित हैं, मानों नभ मंडल से धरा लोक पर उत्सव उतर आया हो। जैसे कि अवधपुरी में त्रेता काल लौट आया हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर घर मंदिर बना, कोटि-कोटि अनुष्ठान हो रहे। सूर्य की रश्मियों ने विग्रहों को तिलक लगाया है। सदियों की साधना और संघर्ष का सुफल अवधपुरवासियों को मिल रहा है। उनके आराध्य को निज धाम प्राप्त हो गया है। सोमवार को शुभ मुहूर्त में रामलला की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। रामनगरी अयोध्या से लेकर माता सीता के जन्मस्थान मिथिला तक सभी के जुबान पर- जय श्री राम रहा।

    कई दिग्गज हस्तियां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हुईं शामिल

    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी समेत देश की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं।

    रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामनाम की त्रिवेणी बही। अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने पहुंची साध्वी ऋतंभरा साध्वी उमा भारती और साध्वी निरंजन ज्योति जब समारोह में आमने-सामने हुई तो भावुक हो गयी। राममंदिर निर्माण का सपना साकार होने पर दोनों के नेत्रों से खुशी की अश्रुधारा धारा बहने लगी। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

    पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें- राममंदिर में बही रामनाम की त्रिवेणी, भावुक हुईं साध्वी ऋतंभरा-उमा भारती और निरंजन ज्योति; खूब वायरल हो रही फोटो

    अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य अहमद इलियासी ने कहा कि अब हम सब मिलकर इंसानियत को बरकरार रखें दूसरा हम सब भारतीय हैं भारत में रहते हैं तो हम सब को चाहिए कि हम अपने भारत को मजबूत करें यही हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि है। दूसरी बात यह है कि आज का जो पैगाम है वह नफरतों को खत्म करने के लिए है।

    पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें-  'अखंड भारत बनेगा लेकिन...', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM Modi को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने कह दी बड़ी बात

    अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद समूचे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास का माहौल है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर लोगों से अपील करते हुए कहा रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम!

    पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें- अपने घरों में दीप जलाकर करें रामलला का स्वागत, पीएम मोदी ने देशवासियों से की खास अपील

    पीएम ने कहा कि जिस मंदिर का निर्माण आग भड़काने वाला था वह देश की शांति धैर्य सद्भाव और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब कुछ लोग कहा करते थे कि राम मंदिर बन जाएगा तो आग लग जाएगी। हम देख रहे हैं कि यह निर्माण किसी अग्नि को नहीं बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा है।

    पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें- भावविभोर PM मोदी... हाथ में उठाई टोकरी फिर 'रामकाज' में लगे श्रमवीरों पर बरसाने लगे गुलाब; VIDEO

    रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के इस अद्भुत बहुप्रतीक्षित क्षण का दर्शन करने पहुंचे महानायक खिलाड़ी और अलग-अलग गुणों से विभूषित नायक पुण्य के भागीदार बन गए हैं। चूंकि अवसर दिव्य भव्य नव्य मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की महाबेला थी सो इस आयोजन में पधारे सुधिजन के भाव के साथ उनके परिधान भी भारतीय संस्कृति के परिचायक थे। भगवा, पीत और श्वेत वस्त्रों में संत समाज का तेज भी दमक रहा था। 

    पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें- भगवा रंग में रंगे नजर आए बॉलीवुड के सितारे, अमिताभ बच्चन-आलिया भट्ट और माधुरी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

    रामअचल गुप्त, मंदिर आंदोलन का एक ऐसा नाम, जिसने मात्र 26 वर्ष की आयु में ही कारसेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर अमरत्व प्राप्त कर लिया। उनकी तरह ही महाजनी टोला निवासी सुधीर नाग सिद्धू ने कारसेवा में अपनी आंख खो दी।

    पूरी खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें- राम मंदिर: किसी ने खोई आंख… ताे कोई हुआ अमर, कारसेवक अखंड प्रताप के कंधे में आज भी फंसी है गोली

    भगवान राम को उनकी जन्मस्थली पर पहुंचाने का पावन कार्य आज पूरा हो गया। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के बाद राम भक्तों में उत्सव का माहौल है। पूरा देश आज राममय नजर आया। राम मंदिर का सबसे बड़ा कार्यक्रम आज संपन्न हो गया है, लेकिन अब सवाल है कि राम मंदिर आम लोगों के लिए कब खुलेगा और मंदिर में भगवान राम की पूजा-अर्चना की समय क्या होगा? 

    खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें- प्राण प्रतिष्ठा पूरी… अब आगे क्या? राम मंदिर में आरती का टाइम टेबल जारी, कैसे होंगे दर्शन, यहां जानिए

    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार (22 जनवरी) को हो गई। इसी के साथ 500 साल के चले आ रहे संघर्षों के बाद अयोध्या में गर्भगृह में भगवान राम लला की मूर्ति स्थापित हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल रहे। प्राण प्रतिष्ठा के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कहा कि वह पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं।

    खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें- 'मैं धरती का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं... भगवान ने मुझे चुना', बोले- रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज

    अयोध्या कांड की पूर्णता पर झूम उठी रामनगरी। घर के साथ-साथ नगर को सजाने में भी लोगों ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। प्रत्येक चौराहे पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उल्लास दिखा। गुब्बारों कागज की झालरों से मार्गों को सज्जित किया गया था। मंदिरों की भी विशेष सजावट की गई। कहीं बिजली चलित झालरों ने अनुकृतियां सजाई गईं तो कहीं रंग-बिरंगी झालरें आकर्षण का केंद्र रहीं।

    खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें- ‘अयोध्या कांड’ की पूर्णता पर झूम उठी रामनगरी, कैसा था अयोध्या में आज पूरे दिन का हाल, पढ़िए यहां

    आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है इस पल का इंतजार पूरे देश को बेसब्री से था। इस विशेष दिन को दिवाली के समान माना जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष मुहूर्त में पूजा को पूरे विधि-विधान के साथ पूरा किया।

    खबर को पूरा पढ़ने के लिए क्लिक करें- लंबे इंतजार के बाद प्राण प्रतिष्ठा हुई पूरी, यहां देखें पूजन समारोह की खास तस्वीरें