Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राममंदिर में बही रामनाम की त्रिवेणी, भावुक हुईं साध्वी ऋतंभरा-उमा भारती और निरंजन ज्योति; खूब वायरल हो रही फोटो

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 05:54 PM (IST)

    Ram Mandir Ayodhya रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामनाम की त्रिवेणी बही। अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने पहुंची साध्वी ऋतंभरा साध्वी उमा भारती और साध्वी निरंजन ज्योति जब समारोह में आमने-सामने हुई तो भावुक हो गयी। राममंदिर निर्माण का सपना साकार होने पर दोनों के नेत्रों से खुशी की अश्रुधारा धारा बहने लगी। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

    Hero Image
    राममंदिर में बही रामनाम की त्रिवेणी, भावुक हुईं साध्वी ऋतंभरा-उमा भारती और निरंजन ज्योति; खूब वायरल हो रही फोटो

    प्रहलाद तिवारी, अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में रामनाम की त्रिवेणी बही। अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने पहुंची साध्वी ऋतंभरा, साध्वी उमा भारती और साध्वी निरंजन ज्योति जब समारोह में आमने-सामने हुई तो भावुक हो गयी। राममंदिर निर्माण का सपना साकार होने पर दोनों के नेत्रों से खुशी की अश्रुधारा धारा बहने लगी। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों न हो, इस पल के लिए तीनों ने तमाम त्याग व संघर्ष किया था, वह पल आंखों के सामने सच हो रहा है। समारोह में बैठे अन्य अतिथि भी तीनों की आंखों से निकलते खुशी के आंसू को देखकर भावुक हो गए और तालियां बजाकर इस भावुक पल का स्वागत किया।

    उमा भारती ने शेयर की फोटो

    मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही साध्वी ऋतंभरा ने अपने गले से लगा लिया। दोनों की आंखों से रामलला के अपने धाम में विराजने की खुशी आंसुओं के रुप मे छलछला पड़ी। बगल खड़ी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी दोनों साध्वी की पीठ थपथपाते हुए भावुक हो गयी। फिर तीनों ने एक दूसरे के आंसू पोछे और मंगल उत्सव में शामिल हो गई। उमा भारती ने समारोह स्थल पर साध्वी ऋतंभरा के साथ सेल्फी ली और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया।

    तीनों साध्वी राममंदिर आंदोलन के प्रमुख किरदारों में शामिल रही है। अपने भाषणों को लेकर चर्चा में रही उमा भारती छह दिसंबर 1992 को रामकथा कुंज के मंच से कारसेवकों में कुछ कर गुजरने का शौर्य भरा था। उन्होंने 90 के दशक में राममंदिर के समर्थन में पूरे देश में भ्रमण कर सभाएं की और हिंदुओं में जोश जगाने वाला भाषण दिया था।

    राम मंदिर आंदोलन में थी चर्चित चेहरा

    साध्वी ऋतंभरा मंदिर आंदोलन में सबसे चमकदार किरदारों में एक थी। उनके भाषणों के आडियो कैसेट ने घर-घर आंदोलन की न केवल अलख जगाई, बल्कि लोगों को राममंदिर के विषय में सोचने को विवश किया।

    केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी राम मंदिर आंदोलन के जरिए पहचान मिली। वर्ष 1992 के दौरान जब विवादित ढांचा ढहाया गया, उस वक्त साध्वी भी अयोध्या में थीं। वह कानपुर से पैदल अयोध्या कारसेवकों के साथ पहुंची थीं।

    इसे भी पढ़ें: भगवा रंग में रंगे नजर आए बॉलीवुड के सितारे, अमिताभ बच्चन-आलिया भट्ट और माधुरी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद