यूपी में रेलवे ट्रेक पर खड़ा दिखा बुलडोजर, सामने से आ रही थी तेजस एक्सप्रेस; फिर...
ओरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान सोमवार सुबह तेजस एक्सप्रेस (82501) को लोको पायलट ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया। पायलट को लगा कि बुलडोजर ट्रैक के बहुत करीब आ गया है। स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई जिसके बाद आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने जांच की। पता चला कि बुलडोजर ट्रैक से पांच मीटर दूर था। ट्रेन चार मिनट बाद रवाना हुई।

मिट्टी खनन में डंपर व बुलडोजर पकड़ा
वहीं दूसरी ओर शिवली क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर मैथा तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार रात तहसीलदार सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ भाऊपुर में छापा मार कर मिट्टी के अवैध खनन में लगे दो डंपर तथा बुलडोजर मशीन को पड़कर उन्हें सीज करवा दिया है।
मैथा तहसील क्षेत्र के भाऊपुर, मैथा, बाघपुर तथा औनहां क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया द्वारा रात दिन धड़ल्ले के साथ बुलडोजर तथा डंपरों को लगा अवैध ढंग से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।
अवैध खनन की जानकारी मिलने पर तहसीलदार सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ भाऊपुर में छापा मारा जिसे देख खनन में लगे लोग दो डंपर तथा बुलडोजर मशीन छोड़कर भाग निकले। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि तहसील द्वारा पकड़े गए दो डंपरों व बुलडोजर मशीन को कोतवाली लाकर उन्हें सीज कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।