Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में रेलवे ट्रेक पर खड़ा दिखा बुलडोजर, सामने से आ रही थी तेजस एक्सप्रेस; फिर...

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:56 PM (IST)

    ओरैया के अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान सोमवार सुबह तेजस एक्सप्रेस (82501) को लोको पायलट ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया। पायलट को लगा कि बुलडोजर ट्रैक के बहुत करीब आ गया है। स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई जिसके बाद आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने जांच की। पता चला कि बुलडोजर ट्रैक से पांच मीटर दूर था। ट्रेन चार मिनट बाद रवाना हुई।

    Hero Image
    यूपी में रेलवे ट्रेक पर खड़ा दिखा बुलडोजर - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, अछल्दा (ओरैया)। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी साइड पावर केबिन बैशोंली अड्डा के सामने रेलवे ट्रैक के किनारे बाउंड्रीवाल बनाने का काम चल रहा है। सोमवार सुबह बुलडोजर से मिट्टी खोदाई हो रही थी। लखनऊ से नई दिल्ली ट्रेन नंबर 82501 तेजस एक्सप्रेस को लोको पायलट ने सुबह करीब 8:58 बजे रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसे लगा कि बुलडोजर रेलवे ट्रैक के पास आ गया है। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी पहुंचे और जांच की। तो सामने आया कि बुलडोजर रेलवे ट्रैक के पांच मीटर की दूरी पर था। ट्रेन चार मिनट बाद सुबह 9:02 बजे गंतव्य को रवाना हुई।

    फफूंद आरपीएफ के प्रभारी इंचार्ज उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि बाउंड्रीवाल का निर्माण बुलडोजर की मदद से चल रहा है। लोको पायलट को लगा कि बुलडोजर रेलवे लाइन के पास में आ गया है। उसने ट्रेन को रोक दिया। बुलडोजर की ट्रैक से दूरी पांच मीटर थी।

    मिट्टी खनन में डंपर व बुलडोजर पकड़ा

    वहीं दूसरी ओर शिवली क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से चल रहे अवैध मिट्टी खनन पर मैथा तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार रात तहसीलदार सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ भाऊपुर में छापा मार कर मिट्टी के अवैध खनन में लगे दो डंपर तथा बुलडोजर मशीन को पड़कर उन्हें सीज करवा दिया है।

    मैथा तहसील क्षेत्र के भाऊपुर, मैथा, बाघपुर तथा औनहां क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया द्वारा रात दिन धड़ल्ले के साथ बुलडोजर तथा डंपरों को लगा अवैध ढंग से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।

    अवैध खनन की जानकारी मिलने पर तहसीलदार सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ भाऊपुर में छापा मारा जिसे देख खनन में लगे लोग दो डंपर तथा बुलडोजर मशीन छोड़कर भाग निकले। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि तहसील द्वारा पकड़े गए दो डंपरों व बुलडोजर मशीन को कोतवाली लाकर उन्हें सीज कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें - 

    मुरादाबाद में डायवर्जन, मेरठ-दिल्ली और बरेली के लिए नया रूट प्लान तैयार; 20 से खुलेगा रामगंगा पुल

    बेटियों की शादी के लिए यूपी सरकार दे रही पैसा, एकसाथ मिलेगी पूरी धनराशि; जानें आवेदन का तरीका