By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 18 Feb 2025 04:02 PM (IST)
मुरादाबाद पुलिस ने महाशिवरात्रि के मद्देनजर कांवड़ यात्रा के लिए नया रूट प्लान जारी किया है। 19 से 26 फरवरी तक कई मार्गों पर डायवर्जन रहेगा। रामगंगा पुल को कांवड़ियों के लिए पैदल और बाइक से आवागमन हेतु 20 फरवरी से खोला जाएगा। भारी वाहनों और रोडवेज बसों के लिए वैकल्पिक रूट तय किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस ने नया रूट प्लान तैयार कर लिया है। कांवड़ियों को आने जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए मुरादाबाद में कई मार्गों पर वाहनों का डायवर्जन किया गया है। साथ ही रामपुर की तरफ जाने वाले कांवड़ियों के लिए रामगंगा पुल को पैदल और बाइक के लिए 20 फरवरी से खोल दिया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हालांकि, रामगंगा पुल से सिर्फ कांवड़िये ही पैदल या फिर बाइक से गुजर पाएंगे। अन्य वाहनों के चलने पर रोक रहेगी। जिले में महाशिवरात्रि को लेकर 19 से 26 फरवरी की रात डायवर्जन जारी रहेगा। डायवर्जन का सख्ती से पालन कराने एवं कांवड़ियों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस के साथ थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है।
थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहेगी। इसको लेकर बाकायदा सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की जाएगी जिससे कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। आवागमन भी सुचारू बना रहे, जाम की स्थिति ना बनें। कांवड़ियों के लिए सड़क की एक लेन आरक्षित रखी जाएगी।
बरेली- रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन
बरेली, रामपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन मिलक शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापसी में दिल्ली से बरेली पहुंचेंगे। रोडवेज बसें नया मुरादाबाद एमडीए आफिस के सामने बने अस्थाई बस स्टैंड से संचालित होंगी। कांवडियों की संख्या का आंकलन करते हुए एनएच- नौ पर वाहनों के लिए सिर्फ एक साइड दी जाएगी और एक साइड कांवड़ियों के लिए होगी।
मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ की ओर जाने वाले वाहन
मुरादाबाद से दिल्ली व मेरठ की ओर जाने वाले सभी वाहन बिलारी, सिरसी, संभल, गवां, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद होकर दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे। मेरठ जाने के लिए हापुड़ से वाहन मेरठ की तरफ जाएंगे। इसी मार्ग से वापस आएंगे।
रामपुर से-मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन
रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन और प्राइवेट व रोडवेज बस शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए मुरादाबाद शहर आएंगे और इसी मार्ग से वापस जाएंगे। रोडवेज बसें नया मुरादाबाद एमडीए आफिस के सामने बने अस्थाई बस स्टैंड का प्रयोग कर सकते है।
अमरोहा से रामपुर बरेली की ओर जाने वाले वाहन
अमरोहा से रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले सभी वाहन कैलशा, चागडपुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहाबाद होकर रामपुर पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे। मुरादाबाद से बिजनौर हरिद्वार आने जाने वाले वाहन मुरादाबाद से बिजनौर हरिद्वार आने जाने वाले भारी वाहन काशीपुर तिराहा से ठाकुरद्वारा भूतपुरी चौराहा (अफजलगढ़), शेरकोट, धामपुर, नहटौर होते हुए बिजनौर और हरिद्वार जाएंगे।
बिजनौर धामपुर से मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन बिजनौर, धामपुर से मुरादाबाद रामपुर बरेली की ओर जाने वाले हल्के वाहन स्योहारा, सूरजननगर, ठाकुरद्वारा, भोजपुर एवं काशीपुर तिराहा से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए एनएच नौ से जाएंगे तथा इसी मार्ग से वापस आएंगे।
रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस
रामपुर की तरफ से मुरादाबाद आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बस एनएच नौ से दलपतपुर जीरो प्वाइंट होते हुए अस्थायी बस स्टैंड काशीपुर तिराहा प्रेम वंडर लैंड फ्लाइओवर के नीचे तक आएंगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगी।
कांवड़ यात्रा का अधिक दबाव बढ़ने पर रामपुर की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें शाहाबाद, बिलारी, कुंदरकी होते हुए अस्थाई बस स्टैंड आजाद नगर मोड़ तक आएंगी तथा इसी मार्ग से वापस जाएंगी। बिजनौर से आने वाले प्राइवेट रोडवेज बसे धामपुर, ठाकुरद्वारा होते हुए प्रेम वंडर लैंड अस्थाई बस स्टैंड का प्रयोग करेगी। ठाकुरद्वारा जाने वाली रोडवेज बसों का बस स्टैंड भी प्रेम वंडर लैंड होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।