Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों की शादी के लिए यूपी सरकार दे रही पैसा, एकसाथ मिलेगी पूरी धनराशि; जानें आवेदन का तरीका

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 03:18 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 में निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना चला रहा है। आवेदन http//shadianudan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन करना होगा जबकि हार्डकॉपी संबंधित कार्यालय में जमा करनी होगी। पात्र परिवारों को 20000 रुपये की सहायता मिलेगी बशर्ते ग्रामीण क्षेत्र की वार्षिक आय 46080 रुपये और शहरी क्षेत्र की 56460 रुपये से अधिक न हो।

    Hero Image
    शादी के लिए अनुदान योजना को आनलाइन आवेदन अनिवार्य - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, बहजोई। समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग (हिंदू) के निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान योजना संचालित की जा रही है, जिसके लिए इच्छुक आवेदकों को http://shadianudan.upsdc.gov.in पर अनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला समाज कल्याण अधिकारी तीनेज कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र की हार्डकापी आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित खंड विकास अधिकारी कार्यालय और शहरी क्षेत्र में संबंधित उपजिलाधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी।

    इन परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

    योजना के तहत पात्र आवेदकों को एकमुश्त 20 हजार रुपये की धनराशि ई-कुबेर के माध्यम से आधार-सीडेड बैंक खाते में प्रेषित की जाएगी। इस योजना का लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 रुपये और शहरी क्षेत्र में 56,460 रुपये से अधिक न हो। इसके अलावा, कन्या की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और वर की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

    ये दस्तावेज जरूरी

    आवेदन के लिए फोटो, बैंक पासबुक (सीबीएस खाता युक्त), आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति), कंप्यूटरीकृत आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और शादी कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। शादी की तिथि से 90 दिन पहले और शादी के 90 दिन बाद तक आवेदन किया जा सकता है। एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों की शादी के लिए अनुदान अनुमन्य होगा।

    शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म

    वहीं दूसरी ओर, मिलक में कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में तहसीलदार के पेशकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसपर दहेज में 20 लाख कैश मांगने का भी आरोप है। नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में कहा था कि वह एक स्कूल में शिक्षण कार्य करती है।

    मुहल्ला नसीराबाद निवासी राहुल कोली तहसीलदार का पेशकार है। वह रास्ते में रोककर उसके साथ बातचीत करता था। शादी का झांसा देकर उसने प्रेम जाल में फंसा लिया। कई बार वह उसे बरेली के होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो धोखे से बना लिए, जब उसके घर पर कोई नहीं होता था तो आरोपित युवक ब्लैकमेल करके उसे अपने घर बुलाता और अवैध संबंध बनाता था।

    उसके कहने पर मां और भाई पेशकार के घर पर गए। पेशकार ने उनसे वादा किया था कि बहन की शादी करने के बाद वह उससे शादी करेगा। मगर पेशकार की बहन की शादी हो जाने के बाद भी उसने अपना वायदा पूरा नहीं किया। 28 जनवरी को उसके स्वजन फिर पेशकार के घर गए और शादी का आग्रह किया।

    आरोप है कि पेशकार ने उनसे कहा कि वह अब सरकारी नौकरी कर रहा है, उससे शादी नहीं करेगा। युवती का आरोप है कि पेशकार ने उससे शादी के लिए 20 लाख रुपये नकद और शादी का पूरा खर्च दिलाने की मांग की। पुलिस ने सोमवार को आरोपित पेशकार के खिलाफ दुष्कर्म समेत सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

    प्रभारी तहसीलदार सीमा गंगवार ने बताया कि पेशकार ने सोमवार को छुट्टी के लिए आवेदन किया है, जिसमें उसने तीन दिन का अवकाश मांगा है। पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो उसके खिलाफ अधिकारियों के आदेश पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।