Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इलाहाबाद में पत्नी के साथ ई-रिक्शा पर मत डालने पहुंचे नंदी, केशव ने भी डाला वोट

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Sun, 26 Nov 2017 05:20 PM (IST)

    इलाहाबाद में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। पहले दो घंटे के मतदान में कई जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलने ...और पढ़ें

    इलाहाबाद में पत्नी के साथ ई-रिक्शा पर मत डालने पहुंचे नंदी, केशव ने भी डाला वोट

    इलाहाबाद (जेएनएन)। प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में स्टांप तथा पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' आज निकाय चुनाव में मतदान करने ई-रिक्शा से पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी तथा इलाहाबाद से मेयर की प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता भी थीं।

    इलाहाबाद में आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला। संगमनगरी में पहले दो घंटे के मतदान में कई जगह ईवीएम में खराबी की शिकायतें मिलने के बाद भी मतदान शांतिपूर्ण रहा।

     

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने शहर के वाल्मीकि इंटर कालेज मे  मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी ने भी वोट डाला। 

    मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी ने सर्वार्य इंटर कॉलेज में मतदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी तथा भाजपा से महापौर प्रत्याशी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी भी थीं। यह लोग ई-रिक्शा पर बैठकर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। 

     

    नंदी ने उड़ाई आचार संहिता की खुलेआम धज्जियाँ

    इलाहाबाद में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुलेआम आचारा संहिता की धज्जियां उड़ायी। कैबिनेट मंत्री पूरे काफिले के साथ शहर के कई इलाकों में घूमते रहे। इस दौरान नंदी पोलिंग स्टेशनों के पास भी गये औऱ वहां मौजूद अपने कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश भी दिये। कैबिनेट मंत्री का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वो पोलिंग स्टेशन के अंदर टहलते हुये दिख रहे हैं। खुलेआम इस तरह से कैबिनेट मंत्री शहर की सड़कों पर घूमते हुये आदर्श आचार संहिता को तार तार करते रहे। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी बीजेपी की महापौर प्रत्याशी है। यही वजह थी कि मंत्री नंदी लगातार शहर में घूमकर बूथों का जायजा लेते नजर आये। कैबिनेट मंत्री अपने करीबियों से बात चीत कर उन्हे निर्देश देते दिखे। कैबिनेट मंत्री ने कैमरे पर खुद इस बात को स्वीकारा कि वो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी गये थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निकाय चुनाव में आज लोग सुबह से ही मतदान करने घरों से निकले। कई केंद्रों पर ईवीएम के खराब होने से मतदान रोकना पड़ा। जिन मतदान केंद्रों पर ईवीएम की गड़बड़ी के कारण मतदान नहीें शुरू हो पाए उनमें एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, महापौर के मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुसरोबाग, प्राथमिक विद्यालय शाहगंज, नैनी के रंजीत पंडित इंटर कॉलेज, केएन काटजू इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीएससी नैनी व दौलत हुसैनी  इंटर कॉलेज शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें : वाराणसी में फर्जी मतदान, हिरासत में आठ महिलाएं व दो पुरुष

    इसके अलावा वार्ड 23 अलोपीबाग के बूथ संख्या 222- महर्षि अरविंद विद्या निकेतन, अल्लापुर की ईवीएम आधे घंटे से खराब होने के कारण मतदान रूका। आर्य कन्या इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 408 की मशीन खराब पड़ी थी। जिसके कारण सुबह से ही गर से निकले मतदाता परेशान हो गए।

    यह भी पढ़ें : लखनऊ में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने किया सबसे पहले मतदान

    इसके साथ ही किदवई इंटर कॉलेज में सैकड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं होने से लोगों ने नाराजगी जताई। यह लोग बीएलओ से भिड़ गए। यहां पर माहौल गर्म होने पर फोर्स मुस्तैद की गई। कई अन्य केंद्रों पर मतदान देर से शुरू होने पर मतदाताओं ने जताई नाराजगी। बीबीएस इंटर कॉलेज में मतदान एक दस मिनट देरी से शुरू हो सका।