Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU कुलपति की कार पर हुए हमले में तीन छात्र डिबार, छह निलंबित; केस दर्ज होने के बाद अब जेल जाने की चिंता!

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 10:11 AM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान कुलपति प्रो. नईमा खातून की कार पर हमला करने वाले तीन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। छात्रों को पांच साल के लिए यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है जबकि छह अन्य को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी पर सिविल लाइंस थाने में गंभीर आरोप दर्ज हैं।

    Hero Image
    Aligarh News: एएमयू परिसर में हुए घटनाक्रम का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव की मांग के दौरान कुलपति प्रो. नईमा खातून की कार पर हमला करने के मामले यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन छात्रों को यूनिवर्सिटी से पांच साल के लिए डिबार कर दिया है। जबकि छह को निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी के खिलाफ गुरुवार की देर रात सिविल लाइन थाने में गंभीर धाराओं में पहले ही मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में छात्र बाबे सैयद पर एकत्रित हुए। छात्रों को माफ करने की मांग भी की की।

    डिबार किए गए छात्रों में मडराक के गांव पाली रजापुर का (हाल निवासी आफताब हाल) के एमए इतिहास के छात्र पारस मोहम्मद, एसएस नार्थ हाल रहने वाले बीपीएड के छात्र मो. सोएब और एसएस नार्थ हाल के बीए (आनर्स) इतिहास के छात्र मो. सलमान अली शामिल हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से सभी काे नोटिस थमा दिया। उनके कमरे भी सील कर दिए।

    ये छात्र किए गए निलंबित

    निलंबित किए गए छात्राें में कासगंज के मोहल्ला टोला, पटियाली का बीआर्क का छात्र मबिश कैसर, संभल के दीपा सराय निवासी एमए मास कम्युनिकेशन का छात्र जकी उर रहमान, संभल के ही कोट गरवी एमए सोशियोलाजी का छात्र मो. अदील खान, अलीगढ़ के अनूशपहर रोड़ निवासी एमए वीमेंस स्टडीज का छात्र मो. दानिश, केला नगर, तैयब कालोनी निवासी पीएचडी का छात्र अरीब अहमद, जम्मू-कश्मीर के गोह्लाद धरसमसल पुंछ के पोंच गांव निवासी बीए प्रथम वर्ष का छात्र इरफान उल शब्बीर शामिल हैं। छात्रों को करियर के साथ अब जेल जाने की भी चिंता सताने लगी है।

    प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली ने बताया कि छात्रों को निलंबन आदेश की प्रति उपलब्ध करा दी है। उनके स्वजन को भी अवगत करा दिया है। यूनिवर्सिटी में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    ये था मामला

    एएमयू में छह साल से छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। इसी की मांग को लेकर सैकड़ों छात्र गुरुवार दोपहर तीन बजे प्रशासनिक भवन पहुंच गए। छात्रों को पहले गेट पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। यहां से छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय के नीचे सीढ़ियों के पास बैठ गए। छात्रों की भीड़ इतनी थी कि न तो कोई प्रशासनिक भवन में घुस पा रहा था और न कोई बाहर निकल पाया। छह बजे तक यही अराजकता रही। शाम 6:30 बजे कुलपति प्रो. नईमा खातून जब अपने कार्यालय से कार द्वारा जाने लगीं तो छात्रों ने उनका घेराव कर लिया।

    नकली किन्नरों से मिलेगा जनता को छुटकारा! खुलकर अपनी समस्याएं बताएंगे शहर के मंगलामुखी, मदद करेगी आगरा पुलिस

    गांव का प्रधान कौन? यूपी के बरेली में तीन साल बाद उठा सवाल; चुनाव से बने थे रफीक, निर्वाचन सूची में दर्ज शफीक

    सुरक्षागार्डों ने सुरक्षित निकाली कार

    कार के सामने हंगामा करने लगे। यहां से किसी तरह सुरक्षा गार्ड ने कार को निकलवाया तो गेट नंबर तीन पर के पास छात्र फिर कार के सामने आ गए। एक छात्र कार के बोनट पर चढ़ गया। दूसरा कार के सामने लेट गया। एक अन्य ने कार में हाथ मारकर हमला किया। एएमयू के प्राक्टर कार्यालय के सुरक्षा अधिकारी इरफान अहमद खान ने उक्त मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।