अलीगढ़ में बोले सीएम योगी - निर्माण कार्य को गंभीरता से लें, वरना नाप दिए जाओगे
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ के दौरे पर हैं। उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की गति बेहत धीमी बताते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा ठेकेदार को भी जमकर डाटा। उन्होंने कहा कि ऐसे तो 10 साल में भी काम पूरा नहीं हो पाएगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की गति बेहत धीमी बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के अलावा ठेकेदार को भी जमकर डाटा। उन्होंने कहा कि ऐसे तो 10 साल में भी काम पूरा नहीं हो पाएगा। इसे लेकर कोई गंभीर नहीं है। गंभीरता से लें। तय समय पर ही पूरा काम चाहिए। वरना नाप दिए जाओगे। उन्होंने विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के तहत नवनिर्मित हैबिटेट सेंटर समेत 64 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर 466 करोड़ की सौगात दी। इसमें 367.49 करोड की 58 परियोजनाओं का लोकार्पण और 78.78 करोड की 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
ठेकेदार को लगाई फटकार
सबसे पहले उन्होंने लोधा ब्लाक क्षेत्र के गांव मूसेपुर में निर्माणाधीन विश्वविद्यालय के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सरकारी सभी दावों को नकार दिया। पिछले दिनों तक अधिकारी 25 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा करते रहे हैं। मगर, सीएम ने पांच प्रतिशत ही काम होना माना। उनका कहना था कि आप अधिक कहते हो तो छह प्रतिशत काम मान सकता हूं। अब तक 35 करोड़ रुपये इस निर्माण के लिए ले चुके हैं। इस राशि को लेने के बाद भी पांच-छह प्रतिशत काम बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए निर्माण में लगे कर्मचारियों की संख्या पर भी नाराजगी जताई। कहा, इतना बड़ा काम 250 कर्मचारी कैसे समय पर पूरा कर सकेंगे? कम से कम एक हजार कर्मचारी लगाए जाए। उन्होंनेे प्रशासनिक अधिकारियों को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। यहां के बाद उन्होंने कमिश्नरी में कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा की और फिर नवनिर्मित हैबिटेट सेंटर में लोकार्पण-शिलान्यास किए। वे यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार सुबह साढ़े नौ बजे पीएसी स्थित हेलीपैड से एटा के लिए रवाना होंगे।
जल्द 20-25 कमरों के भवन में आएगा आरएमपीएसयू का कार्यालय
राजा महेंद्र प्रताप सिंह (आरएमपीएस) राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ का कार्यालय जल्द ही दोदपुर स्थित सिंचाई विभाग के पांच कमरों के कार्यालय से निकलकर 20 से 25 कमरों के भवन में आएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम इंद्रविक्रम सिंह काे निर्देशित भी किया है। आरएमपीएस यूनिवर्सिटी के कुलसचिव महेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने डीएम से विश्वविद्यालय के मौजूदा कर्यालय के बारे में जानकारी मांगी। इस पर उनको बताया गया कि दोदपुर स्थित सिंचाई विभाग के भवन में चार से पांच कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री बोले कि विश्वविद्यालय का काम चार से पांच कमरों में कैसे चल पाएगा? जल्द से जल्द 20 से 25 कमरों का कोई भवन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे विश्वविद्यालय प्रशासनिक व शिक्षण संबंधी कार्य सुचारु रूप से हो सकें। कुलसचिव ने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग रहा है। अब सीएम के निर्देश के बाद उम्मीद है कि जल्द विश्वविद्यालय का कार्यालय पर्याप्त कक्ष संख्या वाले भवन में शिफ्ट होगा और सभी कार्य तेजी से संपादित किए जा सकेंगे।।
इसे भी पढ़ें : RMPS University Aligarh : एक साल बाद भी नहीं खड़े हो सके कालम, छत का काम भी अधूरा
विकास के माडल में आगे बढ़ा हैै प्रदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से कहा कि पीएम के मार्गदर्शन में प्रदेश विकास के माडल में आगे बढ़ा है। अलीगढ़ में बेहतर प्रयास हुए हैं। यहां विश्वविद्यालय का दौरा किया। निर्माण कार्य तेजी से कराने के लिए कमेटी गठित की है। यह साप्ताहिक समीक्षा करेगी। स्मार्ट सिटी में नए काम हुए हैं। उनका लोकापर्ण हो रहा है। डिफेंस कॉरिडोर में तेजी से काम हो रहा है। रक्षा क्षेत्र में भी काम हो रहा है। अलीगढ़ विकास की नई बुंलदियों को छू रहा है।
इन प्रमुख योजनाओं का किया लोकार्पण
योजना, कार्यदायी संस्था, लागत
हैबिटेट सेंटर, राजकीय निर्माण निगम, 78.66
सांकरा गंगा घाट मिठ्ठनपुर पुल, सेतु निगम, 60.12
गोधा थाने में आवासीय भवन, आवास विकास, 6.95
हरदोई व गभाना पशुचिकित्सालय, निर्माण सहकारी संघ, 0.8
सुबकरा गोसंरक्षण केंद्र, सहकारी संघ, 1.20
वाणिज्य कर कार्यालय, सीएंडडीएस, 30.48
सहनोल, गोधा व कलाई बालिका छात्रावास, यूपी सिडको, 5.10
अलहदादपुर स्पोट्र्स स्टेडियम, यूपी कार्पोरेशन, 6.10
इन प्रमुख योजनाओं का किया शिलान्यास
- जन विश्लेषक मंडलीय कार्यालय, समाज कल्याण निर्माण निगम, 22.56
- गोधा व महुआखेड़ा में आवासीय भवन, आवास विकास, 16.04
(लागत करोड़ रुपये में है)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।