Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक हाथ में गन्‍ना, दूसरे हाथ में गुलाब लेकर मुख्‍यमंत्री को वादा याद दिलाने पहुंचे किसानों को रास्‍ते में रोका

    By Jagran NewsEdited By: Anil Kushwaha
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 06:01 PM (IST)

    साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्‍य किसान एक हाथ में गन्‍ना दूसरे हाथ में गुलाब लेकर मुख्‍यमंत्री से मिलने जा रहे थे तभी उन्‍हें रास्‍ते में रोक लिया गया। किसानों का कहना था तो सीएम को उनका किया वादा याद दिलाने आए हैं।

    Hero Image
    एक हाथ में गन्‍ना दूसरे हाथ में गुलाब लेकर मुख्‍यमंत्री से मिलने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के अलीगढ़ आगमन की सूचना पर साथा चीनी मिल किसान संघर्ष मोर्चा एक हाथ में गन्‍ना व एक हाथ में गुलाब का फूल लेकर स्‍वागत के लिए रामघाट रोड स्‍थित मुख्‍य अभियंता दक्षिणांचल वितरण निगम के कार्यालय पर पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर बैठ गए किसान

    यहां से सभी किसान डा शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सर्किट हाउस की तरफ चलने लगे तभी पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोक लिया। सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडे एवं एसीएम सेकंड पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता करने लगे, लेकिन किसानों का पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्‍यमंत्री से मिलने पर अड़ा रहा। एक घंटे तक बहस के बाद सभी किसान सड़क पर बैठ गए।

    आश्‍वासन के बाद हटे किसान

    करीब एक घंटे बाद मुख्‍यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाने का आश्‍वासन दिया गया और कहा गया कि प्रोटोकाल की वजह से मुख्‍यमंत्री से उनका मिल पाना संभव नहीं होगा। ये जरूर है कि उनकी बात मुख्‍यमंत्री तक पहुंचा दी जाएगी तब कहीं जाकर वे हटे। किसानों ने एक ज्ञापन के माध्यम से साथा चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर अपनी मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया।

    माननीयों से शिकायत

    रोबी ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कासिमपुर की जनसभा में गन्ना किसानों से नई चीनी मिल का जो वायदा किया था वह अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसी की याद दिलाने के लिए आज हम सभी लोग यहां एकत्रित हुए हैं।

    कौशल सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक एवं सांसद वोट देकर सरकार में भेजे हैं किंतु आज कोई भी किसान के दर्द को समझने को तैयार नहीं है।

    इसे भी पढ़ें : RMPS University Aligarh : एक साल बाद भी नहीं खड़े हो सके कालम, छत का काम भी अधूरा

    गन्‍ने की फसल को लेकर किसान परेशान

    संजू चौहान ने कहा कि किसानों की फसल बरसात ने बेकार कर दी और गन्ने की फसल का पता नहीं कि वह कहां जाएगी। इस दौरान राकेश कुमार, गवेन्द्र सिंह, लता अग्रवाल, बंटी ठाकुर, दीपक जादौन, पुष्पेंद्र सिंह, विजय कुमार, टीटू चौहान, सुरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, सोनू शर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।