RMPS University Aligarh : एक साल बाद भी नहीं खड़े हो सके कालम, छत का काम भी अधूरा
RMPS University Aligarh बीते 14 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय के भवन की आधारशिला रखी थी। तब से अब तक खंभे भी नहीं खड़े किए जा सके हैं।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। RMPS University Aligarh : राजा महेंद्र प्रताप राज्य विश्वविद्यालय आरएमपीएस) के भवन की आधारशिला रखे एक साल हो गया है। अभी तक भवन के वर्टिकल कालम (खंभे) और छत का काम पूरा भी नहीं हो पाया है। लोक निर्माण विभाग की विश्व बैंक शाखा के अफसर 25 प्रतिशत काम पूरा होने का दावा कर रहे हैं।
14 सितंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने सीएम के साथ रखी थी आधारशिला
खैर रोड पर लोधा के पास मूसेपुर में 14 सितंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ विश्वविद्यालय के भवन के निर्माण की आधारशिला रखी थी। भवन निर्माण के लिए जून 2023 तक का पूरा करने का लक्ष्य दिया गया था। लोक निर्माण विभाग की विश्व बैंक शाखा की देखरेख में हरियाणा के हिसार की कंपनी ईश्वर सिंह एंड एसोसिएट कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड कर रही है। दो जनवरी 2019 को विश्वविद्यालय की अधिसूचना जारी हुई थी। कुलसचिव और वित्त अधिकारी की नियुक्ति हो चुकी है। विवि के क्षेत्र में अलीगढ़ मंडल के 395 महाविद्यालय शामिल किए गए हैं।
बढ़ गयी लागत
भवन का फाउंडेशन नीचा होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जलभराव की संभावना जताई थी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के लखनऊ मुख्यालय से दो बार इंजीनियर भी आए। उन्होंने भी पाया कि बरसात के दिनों में परिसर के आसपास जलभराव हो सकता है। इसके बाद प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुधीर महादेव बोबड़े ने मौके का निरीक्षण किया। जलभराव दूर करने के लिए इसकी लागत बढ़ गई। पहले यह लागत 101 करोड़ रुपये थी जोकि बढ़कर 120 करोड़ हो गई।
पहले चरण में यह होना है काम
विश्वविद्यालय के निर्माण लिए 92 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई थी। उसमें पहले चरण में लगभग 24000 वर्ग मीटर में प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी के अलावा छात्र-छात्राओं के अलग-अलग दो हास्टल भी बनाए जाएंगे। कर्मचारियों के लिए टाइप-3 व टाइप-4 के क्वार्टर का भी निर्माण हाेना है। पुलिस चौकी के अलावा बाउंड्रीवाल का निर्माण भी शामिल है। विवि का भवन मुख्य द्वार महल की तरह होगा। अलग-अलग भवनों के द्वार भी प्राचीन इमारतों की तरह दिखाई देंगे। विवि के भवन की डिजाइन भी इसी तरह तैयार की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।