Aligarh Top News: अलीगढ़ की प्रमुख खबरें, एक क्लिक पर
Aligarh Top News 16 June 2022 सेना भर्ती के नए नियमों से गुस्साए युवकों का अलीगढ़ में उत्पात बसों में तोड़फोड़ वहीं विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस ने की हिंदुत्ववादी नेताओं की घेराबंदी इसके अलावा प्रमुख ख़बरें ये रहीं...

अलीगढ़: आज अलीगढ़ में ये खबरे प्रमुख रहीं...
सेना भर्ती के नए नियमों से गुस्साए युवकों का अलीगढ़ में उत्पात, बसों में तोड़फोड़
सरकार द्वारा सेना भर्ती में नए नियम बनाए गए हैं जिसका देशभर में विरोध हो रहा है। सरकार के नियमों के खिलाफ अलीगढ़ के गभाना में अलीगढ़ गाजियाबाद हाइवे पर सोमना मोड़ पर कुछ युवकों ने रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी।
विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस ने की हिंदुत्ववादी नेताओं की घेराबंदी
इस्लामिक जेहादी कट्टरता के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेताओ को नजरबंद कर दिया। शाम को अचलताल स्थित विहिप के कार्यालय के बाहर एसीएम को ज्ञापन सौंपा।
घरेलू कलह में नवविवाहिता ने दुपट्टे का फंदा बनाकर की आत्महत्या
अलीगढ़ में नवविवाहिता ने घरेलू कलह के चलते दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा है। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।