Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: घरेलू कलह में नवविवाहिता ने दुपट्‌टे का फंदा बनाकर की आत्महत्या

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 05:27 PM (IST)

    अलीगढ़ में नवविवाहिता ने घरेलू कलह के चलते दुपट्‌टे का फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेजा है। एसओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

    Hero Image
    Aligarh News: घरेलू कलह में नवविवाहिता ने दुपट्‌टे का फंदा बनाकर की आत्महत्या

    अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के दादों क्षेत्र के गांव सिंधौली खुर्द निवासी 22 वर्षीय महिला ने गुरूवार की सुबह घरेलू कलह के चलते दुपट्टा का फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पीएम के लिए अलीगढ़ भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव सिंधौली खुर्द निवासी 22 वर्षीय रश्मि पत्नी सोनू कुमार ने गुरूवार की सुबह करीब 9 बजे घरेलू कलह के चलते घर में बने टिन शेड में जाकर दुपट्टा का फंदा बनाकर खुदकशी कर ली। कई दिनों से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते नव विवाहिता ने खुदकशी की है।

    मृतका के भाई कुलदीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह ने बताया कि बहन की शादी बीती 20 फरवरी को भरपूर दान दहेज देकर की थी। शादी में स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी दी थी। लेकिन पति व अन्य ससुरालजन शादी के बाद से बुलेट बाइक की मांग को लेकर आये दिन बहन को तंग व परेशान करते रहते थे।

    गुरूवार को गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन द्वारा सूचना दी कि तुम्हारी बहन को मारकर फांसी पर लटका दिया है और सभी ससुरालीजन फरार हो गये हैं। सूचना पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा देते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पीएम के लिए भेज दिया। एसओ रवि चंद्रवाल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आने तथा तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

    ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की खुदकशी

    अलीगढ़, जागरण टीम: दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर सोमना रेलवे स्टेशन के पास गृह कलेश के चलते बुधवार देर रात्रि में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकशी कर ली। थाना चंडौस के गांव ओगीपुर निवासी कुंवरपाल शर्मा के 35 वर्षीय कमलकांत शर्मा की बुधवार किसी बात को लेकर स्वजन से विवाद हो गया। इसी बात पर नाराज होकर वह घर से निकल आया। देर रात में उसने सोमना रेलवे स्टेशन के पास देर रात में प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर जीआरपी पर स्वजन मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद मृतक की पत्नी चंचल व अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।