Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस ने की हिंदुत्ववादी नेताओं की घेराबंदी

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 07:26 PM (IST)

    इस्लामिक जेहादी कट्टरता के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेताओ को नजरबंद कर दिया। शाम को अचलताल स्थित विहिप के कार्यालय के बाहर एसीएम को ज्ञापन सौंपा।

    Hero Image
    Aligarh News: विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस ने की हिंदुत्ववादी नेताओं की घेराबंदी

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता: देश में बढ़ रही इस्लामिक जेहादी कट्टरता के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के धरना प्रदर्शन के एलान के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया। पुलिस ने दोपहर एक बजे से विश्व हिंदू परिषद के नेता मुकेश राजपूत व बजरंग दल के नेता भारत गोस्वामी को नजरबंद कर दिया। इसके बाद शाम को 11 लोगों ने अचलताल स्थित विहिप के कार्यालय के बाहर एसीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नारेबाजी भी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से देशभर में योजनापूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। हाल में नुपुर शर्मा व नवीन जिंदल के बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद हमले किए गए। हिंदू घरों, दुकानों, वाहनों को आग लगा दी गई। हिंदू समाज इन हमलों से आहत और आक्रोशित है। ऐसे में दंगाईयों को पहचान कर उन पर रासुका लगाई जाए। जिला बदर की कार्रवाई हो। जिन्हें धमकियां मिल रही हैं, उन्हें सुरक्षा दी जाए। पूरे मामले की एनआइए से जांच कराई जाए।