Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना भर्ती के नए नियमों से गुस्साए युवकों का अलीगढ़ में उत्पात, बसों में तोड़फोड़

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 01:18 PM (IST)

    सरकार द्वारा सेना भर्ती में नए नियम बनाए गए हैं जिसका देशभर में विरोध हो रहा है। सरकार के नियमों के खिलाफ अलीगढ़ के गभाना में अलीगढ़ गाजियाबाद हाइवे पर सोमना मोड़ पर कुछ युवकों ने रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी।

    Hero Image
    सेना भर्ती में नियम के खिलाफ कुछ युवकों ने रोडवेज की बसों में तोड़फोड़ की।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार के नए नियमों के खिलाफ गभाना में गुरुवार को अलीगढ़ गाजियाबाद हाईवे पर सोमना मोड़ के पास कुछ युवकों ने उत्पात मचाया।

    गांव के युवकों ने भी बसों में की तोड़फोड़ 

    आसपास के गांव के युवकों ने तीन रोडवेज बसों को रोककर तोड़फोड़ कर डाली व शीशे तोड़ दिए। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जाम लगाने का प्रयास किया। इससे पुलिस में खलबली मच गई। मौके पर एसडीएम भावना विमल, सीओ मोहसिन खान पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस के आने पर युवक तितर बितर हो गए। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिए है। सीओ ने बताया कि युवक गभाना से बाहर के हैं। इनके बारे में जानकारी की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इगलास में भी चौराहों पर लगाया जाम

    इगलास । सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार के नए नियमों के खिलाफ गुरुवार को कस्बा के मुख्य चौराहे पर जाम लगाकर हंगामा किया। आसपास के गांव के युवकों ने एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इससे पुलिस में खलबली मच गई। पुलिस द्वारा युवको को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।