Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आगरा में बनेंगे फ्लाईओवर और बाईपास, मुख्यमंत्री की बैठक में तैयार हुआ विकास का रोडमैप

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 08:11 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सड़कों और पुलों के निर्माण के प्रस्ताव मांगे और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप का भी शुभारंभ किया जो 1515 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी।

    Hero Image
    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में आगरा मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सवा घंटे तक चली बैठक में मंडल के विकास का रोडमैप तैयार किया। आगरा, मथुरा सहित अन्य जिलों के शहरी क्षेत्र में जलभराव से निजात के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन में सभी जनप्रतिनिधियों से सड़कों, फ्लाईओवर, बाइपास सहित अन्य के निर्माण का प्रस्ताव मांगा। उन्होंने बरसात से सड़कों के खराब होने के सर्वे और अभियान चलाकर गड्ढों को भरने पर भी जोर दिया। आगरा विकास प्राधिकरण की 1515 करोड़ रुपये की अटलपुरम टाउनशिप को लांच किया। यह टाउनशिप ककुआ-भांडई में 138 हेक्टेयर में विकसित होगी।

    शहरी क्षेत्र में जलभराव से निजात की बनेगी कार्य योजना

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर 1.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे। सर्किट हाउस में 15 मिनट रुकने के बाद दो बजे कमिश्नरी सभागार पहुंचे। बैठक में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग अजय चौहान ने योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है।

    दो दिन में सभी जनप्रतिनिधियों से मांगे प्रस्ताव

    जनप्रतिनिधियों ने सड़कों, फ्लाईओवर, बाइपास और इंटरस्टेट बार्डर कनेक्टिविटी के प्रस्ताव दिए हैं। इसकी कार्य योजना ठीक तरीके से बनाई जाए। सभी शहरों में प्रवेश द्वार बनाए जाने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात में खराब हुई सड़कों को चिन्हित किया जाए। सड़कों के गड्ढों को भरने का ठीक से कार्य होना चाहिए। अगर निर्धारित सीमा के भीतर सड़क उखड़ जाती है तो ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी नेशनल हाईवे, राज्य हाईवे पर जो भी ब्लैक स्पाट हैं। इन सभी को चिन्हित कर ब्लैकस्पाट को खत्म कराया जाए।

    बरसात से खराब हुई सड़कों का सर्वे कर भरे जाएंगे गड्ढे

    आगरा या फिर मथुरा सहित अन्य शहरों में जहां पर भी जाम लगता है। उन सभी जगहों को ठीक से चिन्हित करते हुए अल्पकालीन और दीर्घ कालीन उपाय खोजे जाएं। इसमें फ्लाईओवर या फिर बाइपास का प्रस्ताव बन सकता है। प्रमुख सचिव, पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कहा कि मंडल में 590 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। 379 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हो चुकी है। अब तक 92 परियोजनाएं पूर्ण और 68 निर्माणाधीन हैं।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडल के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों को चिन्हित किया जाए। अगर सड़क टूटी है तो उसका निर्माण किया जाए। बैठक में आगरा के प्रभारी और पर्यटनमंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि जिले में 28 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इसमें प्रमुख रूप से आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक करोड़ रुपये, कैंट और उत्तर विस क्षेत्र के लिए दो-दो करोड़ की योजनाएं हैं।

    मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात ने कहा कि मंडल के सभी शहरों में जलभराव बड़ी समस्या है। सभी नगर निगमों में ड्रेनेज निर्माण की कार्य योजना तैयार की जाए। जल निकासी के इंतजाम होने जरूरी हैं। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य, गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायन चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।

    बन सकते हैं पुल

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना नदी, चंबल नदी, उटंगन नदी, पार्वती नदी या फिर अन्य किसी भी नदी पर पुल की जरूरत है तो उसका सर्वे कराया जाए। जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लिए जाएं। तुरंत राहत के लिए पांटून पुल बनाया जाए और दीर्घ कालीन राहत के लिए पुल का निर्माण हो सकता है।

    पुलिस आयुक्त ने दिया प्रेजेंटेशन 

    बैठक में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने अवैध मतांतरण, अपराध से संबंधित की गई कार्रवाई का प्रेजेंटेशन दिया।

    ये भी पढ़ेंः जिस नई टाउनशिप अटलपुरम को सीएम योगी ने किया लांच, जानें उसके बारे में; ऐसे कर सकेंगे बुकिंग

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: 'अब तो रिटायरमेंट की ओर आप', क्या हैं सीएम योगी के फतेहपुर सीकरी MLA बाबूलाल पर तंज के सियासी मायने?