Illegal Conversion Racket: रहमान का यूट्यूब पर मतांतरण अभियान! 17 गज का मकान और 1.56 लाख फॉलोअर्स
Operation Asmita आगरा के रहमान नामक व्यक्ति जो 17 गज के मकान में रहता है यूट्यूब चैनल पर मतांतरण की मुहिम चला रहा था। उसके चैनल पर 1.56 लाख फॉलोअर्स हैं और उसने 1500 से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है। परिवार का कहना है कि रहमान साजिश का शिकार हुआ है।

जागरण संवाददाता, आगरा। शाहगंज के सराय ख्वाजा की संकरी गली में 17 गज के मकान में रहने वाले रहमान के यूट्यूब पर 1.56 फॉलोअर हैं। चैनल पर पॉडकास्ट के साथ ही 1500 से अधिक वीडियो पोस्ट किए हैं। कुछ में वह अंग्रेजी में साक्षात्कार दे रहा है।
रहमान मतांतरण करने वाली युवतियों के वीडियो पोस्ट करके अन्य को जाल में फंसाता था। जूते के स्टिकर बनाने वाले बारहवीं फेल रहमान के लैपटॉप आदि की जांच कर रही पुलिस का मानना है कि वह मामूली व्यक्ति नहीं है। वीडियो में वह जिस तरह की भाषा का प्रयाेग कर रहा है, यह सब कोई प्रशिक्षित व्यक्ति ही कर सकता है। उसकी हरकतों के बारे में परिवार के लोगों को पता नहीं था।
शनिवार को उसके मतांतरण करने वाले गिरोह से जुड़ा होने का पता चलने पर परिवार सन्न रह गया। माता-पिता का कहना था कि रहमान साजिश का शिकार हुआ है।
यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट के साथ मतांतरण की मुहिम चला रहा था
आरोपित रहमान, सराय ख्वाजा की संकरी गली में दो कमरों के घर में रहता है। एक कमरा नीचे और दूसरा प्रथम तल पर बना है। लॉकडाउन के समय यहां पर मकान लिया था। जिसकी रकम किस्त में चुकाई थी। दो कमरों के मकान में सात सदस्यों का परिवार रहता है। जिसमें रहमान उसके चार भाई एवं माता-पिता शामिल हैं।
भाइयों में रहमान सबसे बड़ा है। तीन छोटो भाई कपड़़ का काम करते हैं। जिससे परिवार का खर्च चलता है। दो वर्ष पहले रहमान ने एक कॉल सेंटर में काम करता था। इसके बाद एप की रेटिंग बढ़ाने वाली एक एजेंसी में भी काम किया। वेतन नहीं मिलने पर नौकरी छोड़ दी।
चैनल पर 1500 से अधिक वीडियो, माता-पिता बोले साजिश का शिकार हुआ बेटा
दो वर्ष पहले घटिया आजम खां पर रहने वाले एक सगे संबंधी के साथ मिलकर जूते के स्टिकर बनाने का काम करने लगा। वह कब गिरोह के संपर्क में आया, परिवार को भी नहीं पता। पिता इलियास और मां शबीना का कहना है कि बेटा किसी साजिश का शिकार हुआ है। पिता इलियास ने बताया कि दो दिन पहले पुलिस रहमान को पकड़कर ले गई। इसकी जानकारी भी उन्हें गली में लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई थी।
बहनों को वीडियो के लिंक भेजने के दौरान
कश्मीर की रहने वाली साइमा सगी बहनों को मतांतरण से संबंधित वीडियाे के लिंक भेजती थी। इसी दौरान उसने रहमान के द सुन्ना चैनल का लिंक भेजा। उक्त वीडियो के माध्यम से बहनों को पता चला कि इसे बनाने वाला रहमान कुरैशी आगरा का रहने वाला है। वह वीडियो के माध्यम से उसके संपर्क में आ गईं।
चैनल पर पोस्ट किए कई वीडियो भड़काऊ
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित रहमान द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर कई भडकाऊ वीडियो पोस्ट किए गए थे। पुलिस इन वीडियो की जांच कर रही है। यह वीडियो उसने खुद बनाई या कहीं से कापी करके पोस्ट कीं, इसका पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।