Illegal Conversion Racket: प्यार के लिए बदला धर्म... अवैध मतांतरण के आरोपित बोले- 'हम करना चाहते हैं घर वापसी'
Illegal Conversion Racket अवैध धर्मांतरण गिरोह से जुड़े हिंदू युवक गिरफ्तारी के बाद घर वापसी चाहते हैं। जयपुर से गिरफ्तार पीयूष पंवार प्यार में धर्म बदलकर मोहम्मद अली बना पर प्रेमिका ने साथ छोड़ दिया। फिर वह एजेंट बनकर नए धर्मांतरितों तक फंड पहुंचाता था। अन्य गिरफ्तार धर्मांतरितों में आयशा शेखर रीथ मनोज और रूपेंद्र शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, आगरा। Illegal Conversion Racketअवैध मतांतरण गिरोह से जुड़कर इस्लाम कुबूल करने वाले हिंदू युवक पकड़े जाने के बाद घर वापसी की बात कर रहे हैं। पुलिस कस्टडी रिमांड पर पूछताछ में आरोपितों ने अपने मतांतरण से लेकर गैंग के लिए काम करने तक की पूरी जानकारी पुलिस को दी। जयपुर से गिरफ्तार हुए पियूष पंवार उर्फ मोहम्मद अली एक युवती के प्यार में मतांतरित हुआ था। वह भी उसको छोड़कर चली गई थी।
अवैध मतांतरण गिरोह के 10 सदस्य गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं। इनमें से छह युवक ऐसे हैं जो मतांतरण कर मुस्लिम बने हैं।
जयपुर से गिरफ्तार पियूष पंवार ने लड़की के प्यार में अपनाया था इस्लाम
इनमें से एक सदस्य जयपुर का पियूष पंवार उर्फ मोहम्मद अली वर्ष 2021 में राजस्थान के टोंक की एक युवती के संपर्क में आया था। उसके कहने पर पियूष इस्लाम कुबूल कर मोहम्मद अली बन गया। मगर, कुछ समय बाद युवती ने उससे नाता तोड़ दिया। इसके बाद वह पीएफआइ के एक सदस्य के माध्यम से कलीम सिद्दीकी के संपर्क में आ गया।
अन्य पांच आरोपित भी पकड़े जाने के बाद घर वापसी करना चाहते हैं
पीछे लौटने का कोई रास्ता न देखकर वह दीन की तालीम लेने के लिए पश्चिम बंगाल चला गया। वहां रहकर उसने इस्लाम की तालीम ली। इसके बाद वह आयशा के संपर्क में आ गया और वह एजेंट बन गया। वह इस्लाम में आने वाले नए युवक और युवतियों तक आयशा से फंड लेकर पहुंचाता था। पुलिस कस्टडी रिमांड पर अब वह दोबारा अपने घर वापसी की कह रहा है।
ये हैं मतांतरित होने वाले
गोवा की आयशा उर्फ एसबी कृष्णा, कोलकाता के बैरकपुर निवासी शेखर राय उर्फ अली हसन, रीथ बनिक उर्फ इब्राहिम, जयपुर निवासी पियूष पंवार उर्फ मोहम्मद अली, मनोज कन्नौजिया उर्फ मुस्तफा, देहरादून का रूपेंद्र सिंह उर्फ अबुर रहमान।
ये भी पुलिस कस्टडी रिमांड पर
कोलकाता का ओसामा, सराय ख्वाजा का रहमान कुरैशी, जयपुर का जुनैद कुरैशी, मुजफ्फर नगर का अबू तालिब।
ये भी पढ़ेंः Illegal Conversion Racket: कैसे महेंद्र से रहमान बना मतांतरण गिरोह का सरगना ? सामने आई कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।