Agra: आगरावासियों को नई साल में 'सुरक्षा का तोहफा', चार नए थाने बनाने की तैयारी, शहर से देहात तक बढ़ेगी चौकसी
Agra News बुंदू कटरा ट्रांस यमुना कालोनी किरावली और बमरौली कटारा में बनेंगे थाने। एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय भेजा था थाना बनाने का भेजा था प्रस्ताव। शह ...और पढ़ें
आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में चार नए थाने बनाने की तैयारी चल रही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चार थाने बनाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। इनमें से दो शहर और दो थाने देहात के हैं। पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। अब शासन की स्वीकृति मिलते ही थाने बनाए जाएंगे।
नए थाने के लिए भेजा गया था प्रस्ताव
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि एत्माद्दौला थाने की ट्रांसयमुना कालोनी पुलिस चौकी को नए थाने के रूप में चिह्नित किया गया। ट्रांसयमुना कालोनी, टेढ़ी बगिया, फाउंड्री नगर, कालिंदी विहार यह पूरा इलाका नए थाने में रखा गया है। नया थाना कालिंदी विहार इलाके में बनेगा। यहां पहले से एडीए ने जमीन चिह्नित है। इसी तरह सदर थाने की बुंदूकटरा चौकी क्षेत्र में नए थाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
ये भी पढ़ें...
Etah News: एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर 26 लाख ले गए चोर, जीटी रोड पर चोरी से पुलिस महकमे में खलबली
देहात में अछनेरा थाने की किरावली चौकी और डौकी थाने की बमरौली कटारा चौकी को नए थाने के रूप में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव भेजा गया है। बमरौली कटारा चौकी में थाना बनेगा तो उसमें सिर्फ डौकी थाने का क्षेत्र ही नहीं आएगा। ताजगंज थाने का कुछ हिस्सा भी बमरौली कटारा थाने में चला जाएगा।
ये भी पढ़ें...
बढ़ जाएगी आगरा में थानों की संख्या
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में महानगर में 44 पुलिस थाने हैं। चार नए थाने स्वीकृत होने के बाद महानगर में 48 पुलिस थाने हो जाएंगे। वर्ष 2020 में कमला नगर थाना बना था। लंबे समय से इस थाने की मांग चली आ रही थी।
नए थानों से यह होगा लाभ
- पुलिस फोर्स बढ़ने से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो जाएगी।
- लोगों को अपनी शिकायत करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
- पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने में समय कम लगेगा।
एक लाख आबादी वाले क्षेत्र में बन सकता है थाना
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि नए थाने के लिए वर्तमान में क्षेत्र में एक लाख की आबादी होने पर नया थाना बनाए जाने का नियम है। इसी आधार पर इन चार स्थानों को नए थाने के रूप में चिन्हित किया गया। चारों जगह एक लाख से अधिक आबादी है। तीन सालों में अपराध भी इन क्षेत्र में लगातार हुआ है। इन इलाकों में तेजी से विकास हो रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।