Etah News: एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर 26 लाख ले गए चोर, जीटी रोड पर चोरी से पुलिस महकमे में खलबली
Etah News एटा में पुलिस के लिए चोर चुनौती बन गए। चोरों ने जीटी रोड पर एक एटीएम को काट दिया। यहां से करीब 26 लाख रुपये की चोरी हुई है। पुलिस को जब एटीए ...और पढ़ें
एटा, जागरण टीम। यूपी के एटा जिले में चोरों ने एक एटीएम काट डाला। कोतवाली नगर क्षेत्र में एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर चोर 26 लाख रुपये उड़ा ले गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। बुधवार देर शाम पहुंचे अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी ने घटना के संबंध में अधीनस्थों से जानकारी करने के बाद पुलिस को वारदात का तत्काल खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।
जीटी रोड पर है एटीएम
शहर में जीटी रोड स्थित यूनियन बैंक के सामने एक्सिस बैंक का एटीएम है। मंगलवार रात चोरों ने एटीएम काटकर नकदी साफ कर ली। सुबह मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना के बारे में आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जानकारी मिली है कि मंगलवार शाम को संबंधित एजेंसी द्वारा एटीएम में 26 लाख का कैश डाला गया था।
डीआईजी दीपक कुमार ने दिए खुलासे के निर्देश
अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार ने बुधवार देर शाम एटीएम पहुंचकर वारदात के संबंध में एसएसपी उदयशंकर सिंह से जानकारी की। उन्होंने पुलिस को वारदात का तत्काल अनावरण करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध विनोद कुमार पांडेय, सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया। एसएसपी का कहना है कि एटीएम में 26 लाख का कैश डाला गया था। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें...
फील्ड यूनिट टीम व डाग स्क्वाइड मौके पर पहुंची
बुधवार शाम मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। डाग स्क्वाइड को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन डाग स्क्वाइड से पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिली है। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि बुधवार शाम तक घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर लाखों की नकदी चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। एटीएम के पास ही मेडिकल स्टोर है। रात के समय एटीएम को गैस कटर से काटे जाने का मामला सामने आ रहा है। वारदात को अंजाम किस समय दिया गया यह भी अभी साफ नहीं हो सका है। वारदात के पर्दाफाश के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।