Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरला एक्सप्रेस ट्रेन की सीट के नीचे रखा बैग देख घबराए यात्री, जब खुला तो नोटों की गड्डियों ने उड़ा दिए होश

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 04:09 PM (IST)

    केरला एक्सप्रेस में सीट के नीचे एक लावारिस बैग था। जिसकी जानकारी यात्रियों को टीटी को दी। वीडियोग्राफी कराते हुए बैग खाेला गया। जिसके अंदर से 500-500 रुपये के नोटों के बंडल निकले। जीआरपी ने बैग को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक बैग के मालिक का पता नहीं चल पाया है। नोटों पर बैंक की मुहर लगी है।

    Hero Image
    केरला एक्सप्रेस ट्रेन की सीट के नीचे मिले बैग में निकले नोट।

    जागरण संवाददाता, आगरा। केरला एक्सप्रेस में सीट के नीचे लावारिस बैग देख यात्री भयभीत हो गए। जीआरपी के स्कार्ट और टीटी को सूचना दे दी। सभी की मौजूदगी में जब बैग को खोला गया तो उसमें नोटों के बंडल देख सभी के होश उड़ गए। जीआरपी ने बैग को कब्जे में लिया है। फिलहाल बैग का कोई वारिस सामने नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार रात केरला एक्सप्रेस के कोच बी/टू में यात्रियों को एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में दिखा। सीट के नीचे रखे बैग को देख लोग दहशत में आ गए। बम या किसी संदिग्ध माल की तस्करी के शक में किसी की बैग छूने की हिम्मत नहीं हुई।

    यात्रियों ने ट्रेन के टीटी को दी जानकारी

    यात्रियों ने ट्रेन की स्कार्ट टीम जीआरपी के हेड कांस्टेबल उमेश,श्यामवीर और टीटी टीके विश्वास को जानकारी दी। टीम के द्वारा वीडियोग्राफी करते हुए बैग को खोला गया तो सबके होश उड़ गए। बैग में 500-500 रुपये के नोटों के बंडल भरे हुए थे। जांच करने पर पांच बंडलों में 25 लाख रुपये पाए गए। इसके अलावा नोटों के ऊपर कुछ कपड़े और एक बिना सिम का चालू मोबाइल मिला है।

    ट्रेन में मिले बैग में निकलीं नोटों की गड्डियां।

    बैंक की लगी है रसीद

    नोटों के प्रति बंडल में पांच लाख रुपये हैं और पैकेट पर 15 दिसंबर 2024 की आइसीआईसीआई बैंक की करेंसी चेस्ट की चिट लगी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बैंक से रुपये निकालने के बाद कहीं ले जाया जा रहा था। बैग को सील कर थाना जीआरपी कैंट में रखवाया गया है। 

    ये भी पढ़ेंः लापता छात्र की खोपड़ी का कंकाल मिलने से सनसनी, खेत से भागे मजदूर; तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका!

    ये भी पढ़ेंः चाट युद्ध के बाद अब पेटीज घमासान! कॉलोनी में आधे घंटे तक पत्थर बरसाते रहे युवक, घरों में कैद हुए लोग

    डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।