AQI in Agra: जगह- जगह चल रही खुदाई बढ़ा रही आगरा का प्रदूषण, पढ़ें क्या रहा AQI का लेवल
Agra Air Pollution धूण कणों की मार वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी। गुरुवार को 186 रहा शहर का एक्यूआइ। आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन का 256 रहा। शास्त्रीपुरम ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन व चार, यूपीएसआइडीसी रोड सहित शहर के कई क्षेत्रों में सीवर और पानी की लाइन बिछाई जा रही है। खोदाई के दौरान मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। मिट्टी उड़ रही है। पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को शहर का एक्यूआइ 186 पहुंच गया। एक माह के बाद संजय प्लेस के बदले आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन सबसे आगे रहा। यहां का एक्यूआइ 256 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम का 134 रहा।
मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति
मानीटरिंग स्टेशन
संजय प्लेस, 207
मनोहरपुर दयालबाग, 176
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 256
शास्त्रीपुरम, 180
रोहता, 134
शाहजहां गार्डन, 165
मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति
प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम
संजय प्लेस
अति सूक्ष्म कण, 66, 207, 407
सूक्ष्म कण, -, -, -
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 12, 42, 89
अमोनिया, 4, 8, 17
ओजोन, 35, 46, 51
मनोहरपुर
अति सूक्ष्म कण, 55, 176, 456
सूक्ष्म कण, 79, 138, 409
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 20, 40, 68
अमोनिया, 8, 11, 14
सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 28, 45
कार्बन मोनो आक्साइड, 19, 26, 44
ओजोन, 1, 31, 45
आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी
अति सूक्ष्म कण, 59, 256, 500
सूक्ष्म कण, 69, 173, 500
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 11, 22, 45
अमोनिया, 7, 8, 9
सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 29, 78
कार्बन मोनो आक्साइड, 28, 45, 118
शास्त्रीपुरम
अति सूक्ष्म कण, 44, 180, 367
सूक्ष्म कण, 71, 140, 267
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 29, 43
अमोनिया, 23, 24, 28
सल्फर डाइ-आक्साइड, 26, 36, 84
ओजोन, 1, 10, 16
रोहता
अति सूक्ष्म कण, 57, 134, 276
सूक्ष्म कण, 67, 112, 165
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2
अमोनिया, 2, 2, 2
सल्फर डाइ-आक्साइड, 29, 33, 46
कार्बन मोनो आक्साइड, 40, 53, 105
ओजोन, 1, 38, 57
शाहजहां गार्डन
अति सूक्ष्म कण, 56, 165, 381
सूक्ष्म कण, 72, 116, 235
नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 35, 61, 131
अमोनिया, 5, 6, 8
सल्फर डाइ-आक्साइड, 26, 30, 37
कार्बन मोनो आक्साइड, 8, 17, 114
ओजोन, 1, 15, 26

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।