Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    AQI in Agra: जगह- जगह चल रही खुदाई बढ़ा रही आगरा का प्रदूषण, पढ़ें क्या रहा AQI का लेवल

    By amit dixitEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:00 AM (IST)

    Agra Air Pollution धूण कणों की मार वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी। गुरुवार को 186 रहा शहर का एक्यूआइ। आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन का 256 रहा। शास्त्रीपुरम ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    धुंध के कारण आज कल कुछ इस तरह नजर आ रहा है सुबह ताजमहल।

    आगरा, जागरण संवाददाता। आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन व चार, यूपीएसआइडीसी रोड सहित शहर के कई क्षेत्रों में सीवर और पानी की लाइन बिछाई जा रही है। खोदाई के दौरान मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। मिट्टी उड़ रही है। पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। इसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को शहर का एक्यूआइ 186 पहुंच गया। एक माह के बाद संजय प्लेस के बदले आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन सबसे आगे रहा। यहां का एक्यूआइ 256 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम एक्यूआइ शास्त्रीपुरम का 134 रहा।

    यह भी पढ़ेंः Agra News: लंबी छुट्टी के बाद आज खुलेंगे बैंक, एक्सपर्ट की सलाह भीड़ से बचना है तो करें नेट बैकिंग का प्रयोग

    मानीटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

    मानीटरिंग स्टेशन

    संजय प्लेस, 207

    मनोहरपुर दयालबाग, 176

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी, 256

    शास्त्रीपुरम, 180

    रोहता, 134

    शाहजहां गार्डन, 165

    यह भी पढ़ेंः Agra News: सिगरेट का कश लगाने पर दोस्त से हुआ विवाद, आगरा किला की गहरी खाई में फेंका, मौत

    मानीटरिंग स्टेशनों पर स्थिति

    प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, औसत, अधिकतम

    संजय प्लेस

    अति सूक्ष्म कण, 66, 207, 407

    सूक्ष्म कण, -, -, -

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 12, 42, 89

    अमोनिया, 4, 8, 17

    ओजोन, 35, 46, 51

    मनोहरपुर

    अति सूक्ष्म कण, 55, 176, 456

    सूक्ष्म कण, 79, 138, 409

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 20, 40, 68

    अमोनिया, 8, 11, 14

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 24, 28, 45

    कार्बन मोनो आक्साइड, 19, 26, 44

    ओजोन, 1, 31, 45

    आवास विकास कालोनी सेक्टर तीन-बी

    अति सूक्ष्म कण, 59, 256, 500

    सूक्ष्म कण, 69, 173, 500

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 11, 22, 45

    अमोनिया, 7, 8, 9

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 29, 78

    कार्बन मोनो आक्साइड, 28, 45, 118

    शास्त्रीपुरम

    अति सूक्ष्म कण, 44, 180, 367

    सूक्ष्म कण, 71, 140, 267

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 16, 29, 43

    अमोनिया, 23, 24, 28

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 26, 36, 84

    ओजोन, 1, 10, 16

    रोहता

    अति सूक्ष्म कण, 57, 134, 276

    सूक्ष्म कण, 67, 112, 165

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 1, 1, 2

    अमोनिया, 2, 2, 2

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 29, 33, 46

    कार्बन मोनो आक्साइड, 40, 53, 105

    ओजोन, 1, 38, 57

    शाहजहां गार्डन

    अति सूक्ष्म कण, 56, 165, 381

    सूक्ष्म कण, 72, 116, 235

    नाइट्राेजन डाइ-आक्साइड, 35, 61, 131

    अमोनिया, 5, 6, 8

    सल्फर डाइ-आक्साइड, 26, 30, 37

    कार्बन मोनो आक्साइड, 8, 17, 114

    ओजोन, 1, 15, 26