Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Agra News: सिगरेट का कश लगाने पर दोस्त से हुआ विवाद, आगरा किला की गहरी खाई में फेंका, मौत

    By Ali AbbasEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 11:48 PM (IST)

    Agra Crime News आगरा पुलिस ने आरोपित दोस्त सोहेल को पकड़कर जेल भेजा। किले की खाई की दीवार पर बैठकर नशा कर रहे थे दोनों दोस्त। विवाद के बाद दोस्त को 30 ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Agra News: आगरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपित सोहेल

    आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा किला की खाई पर बैठ नशा करते दोस्तों के बीच सिगरेट को लेकर विवाद हो गया। कश लगाने को सिगरेट मांगने पर युवक ने दोस्त 30 फीट गहरी खाई में धक्का दे दिया। वह खाई से किसी तरह निकला। जानकारी होने पर पहुंचे स्वजन अस्पताल ले गए, वहां मृत घोषित कर दिया। स्वजन के मुकदमा दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपित दोस्त को पकड़ लिया, उसे पूछताछ में युवक को किले की खाई में फेंकने का राजफाश हुआ। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित काे जेल भेज दिया।

    दोस्त सोहेल से मिलने की बोलकर निकला था घर से

    एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि मलपुरा के गांव मिर्जापुर निवासी लखन ने 27 अक्टूबर काे रकाबगंज थाने में शिकायत की थी। उसने बताया कि भाई कप्तान सिंह 25 अक्टूबर को घर से दोस्त सोहेल से मिलने की कहकर निकले थे। बाद में एक राहगीर ने फोन पर बताया कि कप्तान सिंह फोर्ट रेलवे स्टेशन के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ है।

    स्वजन वहां पहुंचे तो कप्तान सिंह ने बताया कि सोहेल और उसके दोस्तों ने खाई में फेंक दिया था। वह किसी तरह से बाहर निकला। स्वजन उसे अस्पताल लेकर गए, वहां मृत घोषित कर दिया। सोहेल के विरुद्ध गैर इरादत हत्या का अभियोग दर्ज किया गया था।

    आगरा किला की खाई में फेंका दोस्त

    पुलिस ने गुरुवार को सोहेल निवासी ढोलीखार, मंटोला को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि कप्तान सिंह और वह फोर्ट रेलवे स्टेशन के सामने किले की खाई की दीवार पर बैठे थे। नशे के दौरान उनका कप्तान सिंह ने उससे पीने को सिगरेट मांगी। जिसे लेकर विवाद हो गया। कप्तान के गाली देने पर पर उसे खाई में धक्का दे दिया था। उसका मोबाइल अपने साथ ले गया था।