Agra News: लंबी छुट्टी के बाद आज खुलेंगे बैंक, एक्सपर्ट की सलाह भीड़ से बचना है तो करें नेट बैकिंग का प्रयोग
Agra News दीपावली भाई दूज की पांच दिन के रहे अवकाश गत छह दिन में एक दिन खुले थे बैंक। छह दिन में पांच दिन बंद रहे बैंक। कार्य का लोड अधिक हो गया। भीड़ ...और पढ़ें

आगरा, जागरण संवाददाता। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में बैंक में तीन दिन अवकाश रहा, लेकिन चतुर्थ शनिवार और रविवार के कारण ये पांच दिन का हो गया था। अवकाश के बाद शुक्रवार को बैंक खुलेंगे और जमकर भीड़ उमड़ेगी। अगर कोई आवश्यक कार्य नहीं है तो बैंक जाने से परहेज करें। गत छह दिन में पांच दिन बैंक बंद रहे हैं, जिस कारण लंबित कार्यो को पूरा कराने और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की भीड़ जमकर उमड़ेगी। इसलिए अगर कोई ऐसा कार्य है, जो एक, दो दिन बाद करा सकते हैं, तो शुक्रवार काे बैंक न जाएं।
ये रहे अवकाश
दीपावली से पहले बैंकों में चौथे शनिवार, रविवार का अवकाश था। सोमवार को दीपावली थी। तीन दिन के अवकाश के बाद 25 अक्टूबर को बैंक खुले थे, लेकिन 26 और 27 अक्टूबर को गाेवर्धन पूजा और भाईदूज का अवकाश हो गया था। ऐसे में गत छह दिन में पांच दिन बैंक बंद रहे हैं, जिससे कार्य का लोड अधिक हो गया। ऐसे में भीड़ उमड़ने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में जिनको नियमित बैंक जाने की आवश्यकता होती है, उनके सामने मुश्किल हुई।
डिजिटल माध्यम का करें प्रयोग
सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के रीजनल मैनेजर एलसी मीणा ने कहा कि पांच दिन बैंक बंद रहे हैं, जिस कारण कार्य की अधिकता हो जाती है। इसमें आंतरिक से लेकर पब्लिक डीलिंग के कार्य दोनों होते हैं। लोगों को डिजिटल माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए। इससे बैंक की कतार घटेंगी और ग्राहक घर बैठे कार्य करा सकेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।