Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुवावे की पी20 सीरीज से 4 दिन पहले लॉन्च होगा वीवो वी9, जानें फीचर्स और कीमत

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Tue, 20 Mar 2018 12:10 PM (IST)

    27 मार्च की जगह अब 23 मार्च को लॉन्च होगा वीवो वी9, वहीं हुवावे की पी20 सीरीज यूजर्स के लिए 27 मार्च को पेश की जाएगी।

    हुवावे की पी20 सीरीज से 4 दिन पहले लॉन्च होगा वीवो वी9, जानें फीचर्स और कीमत

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। वीवो के नए स्मार्टफोन को लेकर कई अटकले लगाई जा रही हैं। इंटरनेट पर फोन के लीक फीचर्स को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। इस बीच वीवो अपने वी9 स्मार्टफोन को अब 23 मार्च को भारत में लॉन्च करेगा। इससे पहले कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को 27 मार्च को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कंपनी ने अपनी तारीखों में बदलाव करते हुए इसे 23 मार्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने वी9 स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले इसे पेश करने का ऐलान कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन एक्स जैसे हो सकते हैं फीचर्स

    रिपोर्ट्स के मुताबिक वीवो वी 9 में आईफोन एक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

    ये हो सकती है कीमत

    रिपोर्ट्स की मानें तो वीवो वी9 की कीमत करीब 23,700 रुपये हो सकती है।

    ये हो सकते हैं फीचर्स

    • डिस्प्ले: फोन में 6 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगी।
    • बॉडी: फोन पतले बॉर्डर के साथ आएगा। फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।
    • कैमरा: फोन में 24 मेगापिक्सल का ड्यूल वर्टिकल कैमरा है। फोन का सेल्फी कैमरा जरूरत नहीं पड़ने पर अंदर किया जा सकता है।
    • दूसरे फीचर्स: फोन डुअल सिम को स्पोर्ट करता है
    • कनेक्टिविटी: फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

    वहीं इससे पहले चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे अपनी पी20 सीरीज को 27 मार्च को लॉन्च करेगी। पी20 सीरीज में हुवावे पी20, पी20 लाइट और पी20 प्रो शामिल हैं।

    संभावित फीचर्स

    • हुवावे पी20 स्मार्टफोन P10 का अपग्रेड वर्जन होगा।
    • पी20 लाइट फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले होगा।
    • पी20 लाइट फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा हो सकता है।
    • पी20 लाइट के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
    • पी20 लाइट की कीमत करीब 29,600 रुपये हो सकती है।
    • पी20 की कीमत 54,400 रुपये हो सकती है।
    • पी20 प्रो की कीमत करीब 72,000 रुपये हो सकती है।

    यह भी पढ़ें:

    कब खाना खाना है और कब रेस्ट करना है, सब कुछ बताती हैं ये हेल्दी एप

    व्हॉट्सएप पर भेजें बड़ी वीडियो फाइल्स, इन तरीकों से नहीं घटेगी क्वालिटी

    ये 4 टेक्नोलॉजी जिनका सफर 2018 में खत्म हुआ, जानें क्या था खास