Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हॉट्सएप पर भेजें बड़ी वीडियो फाइल्स, इन तरीकों से नहीं घटेगी क्वालिटी

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 19 Mar 2018 11:35 AM (IST)

    गूगल ड्राइव, वीडियो कंप्रेस एप और एक्सटेंशन की मदद से यूजर बड़ी वीडियो फाइल्स को व्हॉट्सएप पर आसानी से भेज सकते हैं और वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए।

    व्हॉट्सएप पर भेजें बड़ी वीडियो फाइल्स, इन तरीकों से नहीं घटेगी क्वालिटी

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या व्हाट्सएप पर वीडियो फाइल को शेयर करने पर आपको क्वालिटी से समझौता करना पड़ता है? क्या न चाहते हुए भी आपको अपनी रिकॉर्ड की हुई एचडी वीडियो का खराब क्वालिटी में शेयर करना पड़ता है। तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो को आसानी से शेयर कर पाएंगे वो भी बिना क्वालिटी से समझौता किए। डालते हैं इन तरीको पर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो कंप्रेसर की मदद से भेजें बड़ी फाइल- व्हाट्सएप पर 15 एमबी की लीमिट होती है, जिसके चलते बड़ी वीडियो फाइल सेंड नहीं हो पाती। ऐसे में वीडियो को कंप्रेस कर के आप अपनी वीडियो को व्हॉट्सएप पर भेज सकते हैं, वो भी वीडियो की क्वालिटी से बिना समझौता किए।

    • गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सबसे पहले वीडियो कंप्रेस एप डाउनलोड करें। आपको यहां कई एप्स फ्री में मिल जाएंगे।
    • डाउनलोड किए कंप्रेस एप को ओपेन करें
    • जितनी वीडियो भेजनी हो, उतने हिस्से को ट्रिम कर लें और फिर एप में कंप्रेस कर लें। गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स हैं जिनमें वीडियो को ट्रिम और कंफ्रेस करने का फीचर एक साथ दिया है।
    • कंप्रेस वीडियो को व्हॉट्सएप पर भेंजे। इससे आपके वीडियो की क्वालिटी न तो घटेगी और न ही छोटी पड़ेगी।
    • ये तरीका काफी आसान है। अगर कंप्रेस की हुई वीडियो फाइल व्हॉट्सप पर न जा रही हो, तो दूसरे कंप्रेस एप का इस्तेमाल करें।

    वीडिया फीइल के एक्सटेंशन को चेंज करें- किसी भी वीडियो का एक्सटेंशन बदल कर आप व्हॉट्सएप पर आसानी से वीडियो भेज सकते हैं, इससे आपके वीडियो की क्वालिटी में कोई भी असर नहीं आएगा।

    • जिस वीडियो को भेजना हो उसे सेलेक्ट कर लें
    • वीडियो को कुछ देर तक दबा कर रखें
    • वीडियो को दबा कर रखने के बाद उसको रीनेम(Rename) करें
    • वीडियो के एक्सटेंशन को.mp4 से बदल कर .txt करें(उदाहरण के रूप में किसी वीडियो का नाम Music.mp4 हो, तो उसे बदल कर Music.txt कर दें)
    • वीडियो का एक्सटेंशन बदलने के बाद अब उसे आप व्हॉट्सएप पर भेज सकते हैं।
    • व्हॉट्सएप पर वीडियो को भेजने के बाद वापस से एक्सटेंशन का नाम बदल दें (उदाहरण के रूप में Music.txt को वापस Music.mp4 कर दें)।

    गूगल ड्राइव की मदद से भेजे वीडियो- बड़ी वीडियो फाइल को व्हॉट्सएप पर भेजने का ये एक अच्छा तरीका है।

    • अपने स्मार्टफोन में गूगल ड्राइव एप को डाउनलोड करें।
    • एप पर जाएं और “+” निशान पर टैप करें।
    • अब “Upload” पर टैप करें और वीडियो को अपलोड करें।
    • एक बार अपलोड होने पर वीडियो के लिंक को व्हॉट्सएप पर शेयर कर दें

    यह भी पढ़ें:

    Mi Mix 2s vs OnePlus 5T vs Galaxy A8 Plus: जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

    Xiaomi Redmi 5A और Nokia 2: जानें बजट रेंज में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन

    भारत में लॉन्च हुआ Acer Swift 5 लैपटॉप, माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस प्रो 4 से होगा मुकाबला